विज्ञापन
This Article is From Mar 18, 2025

88 किलो सोना, 11 लग्जरी घड़ियां, 1.37 करोड़ कैश, गुजरात ATS-DRI को छापेमारी में और क्या मिला?

जब्त किए गए ज्यादातर सोने के बिस्किट पर विदेशी निशान मिले हैं. इससे पता चलता है कि इनको भारत में अवैध रूप से तस्करी करके लाया गया था.

88 किलो सोना, 11 लग्जरी घड़ियां, 1.37 करोड़ कैश, गुजरात ATS-DRI को छापेमारी में और क्या मिला?
गुजरात DRI-ATS को मिली बड़ी सफलता. (सांकेतिक फोटो)

गुजरात  ATS और DRI को तस्करी मामले (Gujarat Smuggling Raid) में बड़ी सफलता मिली है. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने गुजरात ATS के  साथ मिलकर 17 मार्च को अहमदाबाद के पालडी इलाके के एक आवासीय फ्लैट में छापेमारी की. ये छापेमारी गुजरात एटीएस से मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी. तलाशी में 87.92 किलो सोने के बिस्किट बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 80 करोड़ रुपए है.  

सोने के बिस्किट और 11 लग्जरी घड़ियां जब्त

पकड़े गए ज्यादातर सोने के बिस्किट पर विदेशी निशान मिले हैं. इससे पता चलता है कि इनको भारत में अवैध रूप से तस्करी करके लाया गया था. इस छापेमारी में सोने के बिस्किटों के साथ ही 11 लग्जरी घड़ियां बरामद की गई हैं, जिनमें कुछ टॉप ब्रांड घड़ियां हीरों से जड़ी हुई हैं.

गुजरात DRI-ATS को छापेमारी में और क्या मिला?

हीरों और अन्य कीमती रत्नों से जड़े 19.66 किलो गहनों और लग्जरी घड़ियों की कीमत का मूल्यांकन किया जा रहा है. इसके साथ ही जांच टीम को तलाशी के दौरान 1.37 करोड़ रुपए नकद भी मिले हैं. यह तलाशी अभियान गुजरात में चल रही अवैध गतिविधियों पर एक बड़ी चोट है. यह आर्थिक अपराधों से लड़ने और राष्ट्र की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा करने के प्रति DRI की प्रतिबद्धता को दिखाती है. मामले में आगे की जांच की जा रही है. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com