BSF ने हरामी नाला क्रीक के पास तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है (प्रतीकात्मक फोटो)
कच्छ:
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने गुजरात के कच्छ जिले में भारत पाक सीमा पर तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है और हरामी नाला क्रीक क्षेत्र से 14 नौकाएं जब्त की हैं. सीमा की सुरक्षा में तैनात जवानों ने कल भी इन्हीं स्थानों से दो पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा था और तीन नौकाएं जब्त की थी.
पढ़ें: भारतीय तटरक्षकों ने गुजरात तट से संदिग्ध पाकिस्तानी नौका जब्त की, 9 लोग थे सवार
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ की 79वीं बटालियन के गश्ती दल ने तड़के हरामी नाला क्रीक के इर्द गिर्द तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए मछुआरों और नौका से बरामद कुछ वस्तुओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
क्रीक के भारतीय क्षेत्र में पहले भी पाकिस्तानी मछुआरों को और उनकी नौकाओं को पकड़ा गया है. क्षेत्र के संवेदनशील होने के नाते भारतीय मछुआरों को भी क्रीक में मछली पकड़ने पर रोक है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पढ़ें: भारतीय तटरक्षकों ने गुजरात तट से संदिग्ध पाकिस्तानी नौका जब्त की, 9 लोग थे सवार
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारत पाकिस्तान सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ की 79वीं बटालियन के गश्ती दल ने तड़के हरामी नाला क्रीक के इर्द गिर्द तीन पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए मछुआरों और नौका से बरामद कुछ वस्तुओं को पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
क्रीक के भारतीय क्षेत्र में पहले भी पाकिस्तानी मछुआरों को और उनकी नौकाओं को पकड़ा गया है. क्षेत्र के संवेदनशील होने के नाते भारतीय मछुआरों को भी क्रीक में मछली पकड़ने पर रोक है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं