विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2022

विवाहेतर संबंध अनैतिक लेकिन इस आधार पर पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्‍त नहीं किया जा सकता : गुजरात HC

पुलिस कांस्टेबल ने विधवा महिला से विवाहेतर संबंध रखने के लिए सेवा से बर्खास्त करने को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी

विवाहेतर संबंध अनैतिक लेकिन इस आधार पर पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्‍त नहीं किया जा सकता : गुजरात HC
गुजरात हाईकोर्ट ने एक माह में कांस्‍टेबल को पुन: नियुक्त करने का निर्देश दिया
अहमदाबाद:

गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High court)ने कहा है कि विवाहेतर संबंध (Extra-marital affair)को समाज के नजरिए से ‘‘अनैतिक'' माना जा सकता है लेकिन इसे ‘‘कदाचार'' और पुलिस सेवा नियमों के तहत किसी पुलिसकर्मी को बर्खास्त करने की वजह नहीं माना जा सकता.न्यायमूर्ति संगीता विशेन ने एक पुलिस कांस्टेबल को बर्खास्त करने के आदेश को रद्द करते हुए यह टिप्पणियां की और अहमदाबाद पुलिस को एक महीने के भीतर उसे पुन: नियुक्त करने और नवंबर 2013 से पिछले वेतन का 25 फीसदी भुगतान करने का निर्देश दिया. पुलिस कांस्टेबल को नवंबर 2013 में बर्खास्त किया गया था. यह आदेश 8 फरवरी को आया और हाल में उपलब्ध हुआ.कांस्टेबल ने एक विधवा महिला से विवाहेतर संबंध रखने के लिए सेवा से बर्खास्त करने को चुनौती देते हुए एक याचिका दायर की थी

Watch: संत रविदास की जयंती पर राहुल और प्रियंका गांधी मंदिर में लगंर परोसते दिखे

अदालत ने अपने आदेश में कहा, ‘‘यह सच है कि याचिकाकर्ता अनुशासित बल का हिस्सा है. हालांकि उसका कृत्य समाज के नजरिए से अनैतिक हो सकता है लेकिन इस अदालत के लिए इसे कदाचार के दायरे में लाना मुश्किल होगा क्योंकि यह एक निजी प्रेम प्रसंग का मामला है और किसी दबाव या शोषण का नतीजा नहीं है.''कांस्टेबल ने अपनी याचिका में दलील दी थी कि यह रिश्ता आम सहमति से था और उसने तथा महिला दोनों ने एक बयान में माना था कि उनके बीच प्रेम संबंध हैं और सब कुछ उनकी मर्जी से हुआ है. उसने दावा किया कि पुलिस विभाग ने जांच की उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया.

गाजियाबाद में हिजाब पहने प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर पुलिस ने लाठियां बरसाईं, VIDEO वायरल

गौरतलब है कि विधवा महिला के परिवार ने 2012 में शहर की पुलिस के शीर्ष अधिकारियों को शिकायत दी थी कि कांस्टेबल के महिला के साथ अवैध संबंध हैं. इसके बाद पुलिस ने कांस्टेबल को कारण बताओ नोटिस जारी किया और 2013 में उसे सेवा से बर्खास्त कर दिया.

COVID-19: अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए नए दिशानिर्देश

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जो उसे मारेगा... हाथों में 10 अंगूठियां, जानें लॉरेंस पर सवा एक करोड़ का इनाम रखने वाला ये कौन
विवाहेतर संबंध अनैतिक लेकिन इस आधार पर पुलिसकर्मी को सेवा से बर्खास्‍त नहीं किया जा सकता : गुजरात HC
गुजरात दंगों से जुड़े मामलों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी केस की सुनवाई की बंद
Next Article
गुजरात दंगों से जुड़े मामलों पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सभी केस की सुनवाई की बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com