विज्ञापन
This Article is From Jul 29, 2018

गुजरात के दाहोद में मोबाइल चोरी के शक में दो युवकों को भीड़ ने पीटा, एक की मौत

मृतक अजमेर मेहताल धानपुर तहसील के उंडारका का रहने वाला था. वहीं घायल युवक गरबाडा तहसील के खुजरिया गांव का रहने वाला है.

गुजरात के दाहोद में मोबाइल चोरी के शक में दो युवकों को भीड़ ने पीटा, एक की मौत
  • मृतक राजस्थान का रहने वाला
  • बच्चा चोरी के शक में फिर हत्या
  • लगातार हो रही हैं ऐसी घटनाएं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
अहमदाबाद: शक के आधार पर भीड़ का लोगों के साथ हो रही क्रूरता थमने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर से दो युवकों के साथ मारपीट हुई जिसमें एक की मौत हो गई. गुजरात के दाहोद में मोबाइल चोरी के आरोप में भीड़ ने दो युवकों को खूब पीटा है, जिसमें से एक की मौत हो गई है जबकि दूसरा युवक बेहद ही बुरी हालत में अस्पताल में भर्ती है. मृतक अजमेर मेहताल धानपुर तहसील के उंडारका का रहने वाला था. वहीं घायल युवक गरबाडा तहसील के खुजरिया गांव का रहने वाला है. मृतक पर 32 केस दर्ज थे. पुलिस ने इस पूरे मामले में जांच शुरू कर दी है.
 

बीदर मॉब लिंचिंग का नया वीडियो आया सामने, इंजीनियर के हाथ में रस्सी बांध घसीट रहे हैं लोग


गौरतलब है कि गुजरात के राजकोट और अहमदाबाद में इससे पहले भीड़ ने बच्चा चोरी के आरोप में मारपीट की थी. राजकोट में एक मंदिर के पुजारी ने एक शख्स को देख बच्चा चोर का शोर मचाया था, जिसके बाद भीड़ तुरंत इकट्ठा फिर लोगों ने बिना सोचे-समझे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. वहीं अहमदाबाद में बच्चा चोरी के आरोप में भीड़ ने एक महिला की हत्या कर दी गई थी.

अब मध्‍य प्रदेश में वाट्सऐप पर बच्‍चा चोरी की अफवाह के बाद ली महिला की जान​

गुजरात ही नहीं असम और महाराष्ट्र में भी बच्चा चोरी के नाम पर कई लोगों को भीड़ ने पीट-पीट कर मार डाला. वहीं कुछ दिन पहले ही गोतस्करी के शक में राजस्थान के अलवर में रकबर नाम के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com