गुजरात के डांग जिले में एक बस के 200 फुट गहरी खाई में गिर जाने से 8 स्कूली बच्चों सहित 10 लोगों की मौत हो गई. सभी लोग पिकनिक मनाकर लौट रहे थे. पुलिस ने बताया कि बस में करीब 80 लोग सवार थे. इनमें अधिकतर सूरत में कोचिंग क्लास के छात्र थे. बस शनिवार को सूरत लौट रही थी तभी अहवा के करीब महल-बार्डीपडा रोड पर यह खाई में गिर गई.
पुलिस अधीक्षक श्वेता श्रीमाली ने बताया कि घटना में 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए. मृतकों में 8 बच्चे और दो वयस्क हैं. चालक के बस पर नियंत्रण खो देने की वजह से यह हादसा हुआ. एसपी ने बताया कि गंभीर रूप से घायल 17 छात्रों को सूरत के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शनिवार देर रात तक बचाव अभियान जारी रहा. सभी बच्चों की उम्र 10-16 के बीच है. ये सभी सूरत में अमरोली इलाके के रहने वाले हैं.
डांग में सबरी बांध का भ्रमण करने के बाद बच्चे लौट रहे थे. कोचिंग क्लास की ओर से पिकनिक पर बच्चों को ले जाया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं