विज्ञापन
This Article is From Dec 20, 2012

पीछे देखने की जरूरत नहीं, हमें आगे बढ़ना है : नरेंद्र मोदी

पीछे देखने की जरूरत नहीं, हमें आगे बढ़ना है : नरेंद्र मोदी
नई दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी राज्य में लगातार तीसरी बार अपने दम पर सरकार बनाते दिखाई दे रहे हैं और अगले लोकसभा चुनाव में उनके प्रधानमंत्री पद का दावेदार होने की बात को भी बल मिल रहा है। इस बीच उन्होंने कहा कि 'यह आगे बढ़ने का समय' है।

मोदी ने ट्विटर पर लिखा, पीछे देखने की जरूरत नहीं। आगे बढ़ना है। हम असीम ऊर्जा, असीम साहस, असीम धैर्य चाहते हैं। उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है, जब वह राज्य में हैट्रिक बनाने की ओर अग्रसर हैं। हालांकि पार्टी नेता अभी इस मामले में कोई स्पष्ट रुख नहीं रख रहे हैं।

जब बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद से पूछा गया कि क्या लगातार तीसरी बार गुजरात में जीत के बाद मोदी अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे, तो उन्होंने कहा, मोदी भाई हमेशा से बीजेपी में महत्वपूर्ण नेता रहे हैं। हमारी पार्टी वंशवाद से नहीं चलती, जिसका नेता कोई युवराज होता है। हम पूरी तरह लोकतांत्रिक तरीके से काम करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
"शब्दों का गलत इस्तेमाल हो रहा" : PM मोदी पर खरगे के 'रावण' वाले बयान के बाद कांग्रेस के भीतर से सलाह
पीछे देखने की जरूरत नहीं, हमें आगे बढ़ना है : नरेंद्र मोदी
वंदे भारत 2.0 ट्रेन के चालक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत को जीवन का अविस्मरणीय पल बताया
Next Article
वंदे भारत 2.0 ट्रेन के चालक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत को जीवन का अविस्मरणीय पल बताया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com