विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2012

गुजरात में नरेंद्र मोदी को चुनौती देगी नीतीश की पार्टी

गुजरात में नरेंद्र मोदी को चुनौती देगी नीतीश की पार्टी
पटना: गुजरात में आने वाले चुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल युनाइटेड तकरीबन 100 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। पिछले कई वर्षों से एनडीए का हिस्सा रहे जनता दल युनाइटेड की बिहार में भारतीय जनता पार्टी के साथ मिली-जुली सरकार है।

जदयू के अध्यक्ष शरद यादव ने कहा कि पार्टी गुजरात में कुछ जिलों में चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। बता दें कि पिछले चुनाव में भी जदयू ने 30 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

वहीं, उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि इस चुनाव में बिहार के मुख्यमंत्री और नरेंद्र मोदी के कट्टर विरोधी नीतीश कुमार भी प्रचार करने के लिए मैदान में उतरेंगे। माना जा रहा है कि नीतीश का चुनाव के समय गुजरात का दौरा दोनों दलों में तनाव की वजह बन सकता है।

अगले लोकसभा चुनाव के लिए पीएम पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम पर नीतीश कुमार पहले ही साफ कर चुके हैं कि यह निर्णय भाजपा को करना है। वहीं, नीतीश ने साफ कर दिया है कि यदि भाजपा ऐसा करती है तब वह अपनी राह अलग चुन लेंगे।

बता दें कि पिछले चुनाव में नीतीश कुमार ने भाजपा से साफ कर दिया था कि वह राज्य में नरेंद्र मोदी को चुनाव प्रचार में न उतारें। राज्य में 18 फीसदी आबादी मुसलमानों की है और इनमें अधिकतर नीतीश के वोटर माने जाते हैं।

इस मुद्दे पर भाजपा अभी तक नीतीश के साथ सख्त बातचीत नहीं कर पाई है। पार्टी का कहना है कि जब भी इस मुद्दे पर फैसला लिया जाएगा तब वह नीतीश कुमार से बात जरूर करेंगे। इस मुद्दे पर पार्टी के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा है कि पार्टी ने अभी पीएम पद के प्रत्याशी का नाम तय नहीं किया है।

उल्लेखनीय है कि एनडीए के प्रमुख घटक दल शिवसेना ने पहले कह दिया है कि वह सुषमा स्वराज के पीएम पद का प्रत्याशी बनाए जाने के पक्ष में हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Narendra Modi, Nitish Kumar, नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार, Gujarat Election, गुजरात चुनाव, जदयू के प्रत्याशी, नरेंद्र मोदी बनाम नीतीश कुमार, Narendra Modi Vs Nitish Kumar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com