विज्ञापन
This Article is From Oct 30, 2017

गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार उतारने को तैयार नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने कसा तंज

नीतीश समर्थक मानते हैं चूंकी पार्टी चुनाव आयोग द्वारा केवल बिहार में मान्यता प्राप्त है इसलिये गुजरात में उम्मीदवार उतारकर उसकी कोशिश है कि पार्टी का तीर निशान चिह्न उनके पास रह जाये.

गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार उतारने को तैयार नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव ने कसा तंज
जेडीयू नेता तेजस्वी यादव.
पटना: नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड ने गुजरात चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारने का फ़ैसला किया है. पिछले दिनों ये घोषणा पार्टी के महासचिव केसी त्यागी ने की. लेकिन, पार्टी सूत्रों की मानें तो गुजरात में पार्टी भाजपा को और कांग्रेस को हराने के लिये नहीं बल्कि शरद गुट का उम्मीदवार ना जीत जाये इसलिये लड़ रही है. पार्टी का एकमात्र विधायक छोटू भाईवसावाँ अब शरद गुट के पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष है. नीतीश समर्थक मानते हैं चूंकी पार्टी चुनाव आयोग द्वारा केवल बिहार में मान्यता प्राप्त है इसलिये गुजरात में उम्मीदवार उतारकर उसकी कोशिश है कि पार्टी का तीर निशान चिह्न उनके पास रह जाये.

हालाँकि पार्टी को उम्मीद और भरोसा दोनों है कि मात्र मैदान में उम्मीदवार उतार देने से जीत नहीं होगी और अधिकांश उम्मीदवार की ज़मानत ज़ब्त होनी भी तय है. लेकिन शरद गुट के नेताओं का मानना है नीतीश भाजपा से पूछ कर उम्मीदवार देंगे जिससे भाजपा उम्मीदवारों की जीत आसान हो जाये.

यह भी पढ़ें : गुजरात में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ेगी नीतीश कुमार की पार्टी

हालांकि नीतीश के फ़ैसले पर बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर पूछा है कि राष्ट्रपति चुनाव में गठबंधन धर्म में रहते हुए परम ज्ञानी अंतर्यामी नीतीश जी ने कहा था कि यूपीए को हार के लिए चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. तो क्या नीतीश जी गुजरात जीतने जा रहे हैं? अंतरात्मा की सुन जवाब दें?
 
नीतीश की पार्टी के नेता भी पूछ रहे हैं कि जब हश्र मालूम है तब चुनाव में जाने से क्या फ़ायदा. उनका कहना है कि दिल्ली के म्यूनिसिपल चुनाव में इतनी बड़ी संख्या में उम्मीदवार उतारे गए लेकिन जीता एक भी नहीं.
VIDEO: क्या बीजेपी की राह मुश्किल है..

लेकिन इससे ये संदेश गया कि केजरीवाल की आप पार्टी के उम्मीदवारों को हराने के लिये हमने उम्मीदवार दिये.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com