
- राबड़ी देवी ने सम्राट चौधरी को गुंडा कहकर उनकी ओर से लालू प्रसाद यादव पर आरोप लगाने को खारिज किया है
- उन्होंने पीएम मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सत्ता संभालने के बाद घोटालों को छुपाने का आरोप लगाया है
- विपक्ष अब सत्तापक्ष के नेताओं को सीधे निशाना बनाकर राजनीति में कड़ा मुकाबला करने की रणनीति अपना रहा है
बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राजद की वरिष्ठ नेता राबड़ी देवी ने एक बार फिर तीखा राजनीतिक हमला बोला है. विधानसभा सत्र के दौरान सम्राट चौधरी द्वारा लालू प्रसाद यादव को "अपराधी" कहे जाने पर राबड़ी देवी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "सम्राट चौधरी क्या बोलेगा? हम लोग उसे बोरिंग रोड में बैठकर लड़की छेड़ते देख चुके हैं. वो खुद एक गुंडा है, उसको बोलने का कोई हक नहीं है."

'नरेंद्र मोदी से पहले दुनिया नहीं थी क्या?'
राबड़ी देवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, "नरेंद्र मोदी जब से पैदा हुए हैं, ऐसा लगता है जैसे 2014 से ही दुनिया बनी है. उससे पहले क्या दुनिया नहीं थी? अब विधान परिषद में नीतीश कुमार को जवाब देना पड़ेगा. जनता जानना चाहती है कि आखिर 4 करोड़ लोगों का वोट कैसे कट गया. ये लोग जवाब देने को तैयार ही नहीं हैं."
कैग रिपोर्ट में घोटालों को लेकर भी बोला हमला
कैग (CAG) रिपोर्ट में उजागर घोटालों पर पूछे गए सवाल के जवाब में राबड़ी देवी ने कहा, "ये तो पहली बार नहीं हो रहा, जब से नरेंद्र मोदी की केंद्र में और नीतीश कुमार की बिहार में सरकार बनी है, तब से एक के बाद एक घोटाले होते जा रहे हैं. घोटाला पर घोटाला सामने आ रहा है और फिर भी सरकार चुप बैठी है."
विपक्ष अब सीधे सत्तापक्ष के नेताओं पर कर रहा हमला
राबड़ी देवी के इन बयानों से साफ है कि विपक्ष अब सीधे सत्तापक्ष के नेताओं को व्यक्तिगत और तीखे शब्दों में घेरने की रणनीति अपना रहा है. वहीं, ये बयानबाजी आगामी राजनीतिक संघर्ष के संकेत भी देती है, जिसमें महागठबंधन आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहा है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं