Reported by भाषा, Edited by अंजलि कर्मकार, अरविंद केजरीवाल ने कहा,‘‘गुजरात की जनता के सामने दो चेहरे हैं. एक इशूदान गढ़वी का और दूसरा भूपेंद्र पटेल का. आप किसे वोट देंगे, आप किसे मुख्यमंत्री बनाएंगे?’’दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़वी युवा हैं, शिक्षित हैं जिनका दिल गरीबों के लिए धड़कता है और वह किसान के बेटे भी हैं.