विज्ञापन
This Article is From Dec 15, 2017

गुजरात चुनाव 2017 : जानिए चुनाव की तारीख, नतीजे, कार्यक्रम और कुछ सवालों के जवाब

गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब

गुजरात चुनाव 2017 : जानिए चुनाव की तारीख, नतीजे, कार्यक्रम और कुछ सवालों के जवाब
गुजरात चुनाव में पहले चरण की वोटिंग के बाद महिलाएं (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. अब बस इंतजार है नतीजे की जिसकी तारीख 18 दिसंबर निर्धारित है. गुजरात चुनाव का प्रचार अभियान 12 दिसंबर को खत्म हुआ. पीएम मोदी के गृह राज्य में बीजेपी और कांग्रेस के बीच में जबरदस्त राजनीतिक टक्कर देखने को मिली. हालांकि, अब संभावनाएं जताई जा रही हैं कि राज्य में बीजेपी फिर से सरकार बनाने में कामयाब हो जाएगी. कांग्रेस जहां राज्य में बीजेपी के विजय रथ को रोकना चाहती है, वहीं बीजेपी विजय अभियान जारी रखना चाहती है. बता दें कि गुजरात में पिछले 22 सालों से बीजेपी की सरकार है. इस चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने जातिय समीकरण को साधने की कोशिश की है. गुजरात चुनाव के मैदान में कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने काफी सोच-समझ कर अपने उम्मीदवारों को उतारा था. 2002 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 40 फीसदी वोट मिले थे, वहीं 2007 और 2012 के गुजरात चुनाव में 49 फीसदी वोट मिले थे. राजनीतज्ञों की मानें तो इस चुनाव में कांग्रेस के लिए महज 4-5 फीसदी का इधर-उधर गेम चेंजर साबित हो सकता है. 

इधर गुजरात चुनाव में आखिरी चरण के मतदान के बाद न्यूज चैनलों के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती दिखाई दे रही है. जो एग्जिट पोल सामने आए हैं, उसमें हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों जगह बीजेपी की जीत बताई जा रही है. पोल्स ऑफ एग्जिट पोल की मानें तो गुजरात में भाजपा को 182 में से 116 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं, कांग्रेस सिर्फ 65 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है. खैर, ये सिर्फ अनुमान ही है. असली नतीजे तो सोमवार यानी 18 दिसंबर को ही पता चलेंगे. 

तो चलिए जानते हैं गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ सवालों के जवाब

गुजरात विधानसभा चुनावों की तारीख क्या है?
चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव को दो चरणों में बांटा. पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को, वहीं दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को. 

गुजरात चुनाव कितने चरण में आयोजित किए गये?
गुजरात विधानसभा चुनाव दो चरण में आयोजित किये गये. 89 सीटों के लिए पहले चरण की वोटिंग 9 दिसंबर को हुई और 93 सीटों के लिए दूसरे चरण की वोटिंग 14 दिसंबर को हुई. 

पहले चरण में उम्मीदवारों की कुल संख्या कितनी थी?
गुजरात चुनाव के पहले चरण में 977 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. 

पहले चरण में महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या कितनी थी?
पहले चरण में कुल 977 उम्मीदवारों में से महिला उम्मीदवारों की संख्या महज 57 थी. 

पहले चरण में कितने मतदान केंद्र बनाए गये थे?
गुजरात चुनाव के पहले चरण की वोटिंग के लिए कुल 24,689 मतदान केंद्र बनाए गये थे. 

गुजरात चुनाव के दूसरे यानी आखिरी चरण में उम्मीदवारों की कुल संख्या क्या थी?
14 दिसंबर को हुए आखिरी चरण के मतदान में 851 उम्मीदवार मैदान में थे. 

गुजरात चुनाव के आखिरी चरण में महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या क्या थी?
गुजरात चुनाव के आखिरी चरण में महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या 69 थी.

गुजरात चुनाव के आखिरी चरण में कितने मतदान केंद्र बनाए गये थे?
गुजरात चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग के लिए 25,558 मतदान केंद्र बनाए गये थे. 

गुजरात में निर्वाचन क्षेत्रों की संख्या कितनी है?
गुजरात में 26 लोकसभा क्षेत्र और 182 विधानसभा क्षेत्र हैं.

गुजरात में सत्तारूढ़ और विपक्षी पार्टी कौन सी है?
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी सत्ता में है और विपक्ष में कांग्रेस है.

गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणाम की घोषणा कब होगी?
गुजरात चुनाव के वोटों की गिनती 18 दिसंबर को होगी और उसी दिन नतीजे सामने आएंगे. 

VIDEO: चुनाव आयोग पर बीजेपी और कांग्रसे आमने-सामने

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: