
गुजरात विधानसभा नतीजे आने के बाद गांधी नगर में बीजेपी मुख्यालय के बाद बाहर समर्थकों की भीड़ जुटने लगी है.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
गुजरात के एग्ज़िट पोल में बीजेपी को बढ़त का अनुमान
क्या गुजरात में उलटफेर कर पाएगी कांग्रेस?
हार्दिक, जिग्नेश और अल्पेश की तिकड़ी कांग्रेस के काम आएगी?







विधानसभा चुनाव परिणाम 2017 : राजनाथ सिंह ने किया गुजरात और हिमाचल प्रदेश में पूर्ण बहुमत का दावा
गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने राजकोट पश्चिम से चुनाव जीता, नितिन पटेल अभी भी चल रहे है पीछे, मणिनगर उत्तर से बीजेपी ने जीत दर्ज की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्ति सिंह गोहिल पीछे चल रहे हैं. नितिन भाई पटेल ने कहा कि बीजेपी निश्चित तौर पर गुजरात में सरकार बनाने जा रही है.





राज्य की 182 विधानसभा सीटों पर क्रमश: 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को मतदान कराए गए थे. क्या गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करिश्मा एक बार फिर चलेगा और सरकार बीजेपी की ही बनेगी या क्या इस बार राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कुछ करिश्मा कर पाएगी? क्या हार्दिक पटेल, जिग्नेश मेवाणी और अल्पेश ठाकोर की तिकड़ी कांग्रेस की नैया पार लगाने में खास भूमिका निभाएगी, ऐसे तमाम सवाल हैं जिनका जवाब ईवीएम में पड़े वोटों की गिनती के साथ आना शुरू हो जाएगा. अंतिम चरण के मतदान के बाद हुए एग्जिट पोल में गुजरात में 22 वर्षों बाद भी बीजेपी की सरकार के बने रहने की उम्मीद है. कई मीडिया हाउस ने अपने एग्जिट पोल में गुजरात में बीजेपी को पूर्ण बहुमत की सरकार बनने का दावा किया है. उधर कांग्रेस का दावा है कि सरकार उसी की बनेगी.
अगर गुजरात में कांग्रेस एक बार फिर से हारी तो इसके पीछे होंगे ये 5 बड़े कारण
22 वर्षों में गुजरात में यह पहला मौका होगा जब कांग्रेस पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ती नजर आई. कांग्रेस ने अपने चुनाव प्रचार में युवाओं के रोजगार, किसानों के कर्ज और छोटे उद्योग धंधे पर नोटबंदी एवं जीएसटी की मार का मुद्दा उठाया, वहीं बीजेपी ने स्थानीय मुद्दों से खुद को लगभग अलग ही रखा. गुजरात चुनाव का पूरा प्रचार बेहद दिलचस्प रहा. 22 साल में पहली बार कांग्रेस तैयारी के साथ दमखम से लड़ती नज़र आई. कड़वाहट भरी बयानबाज़ी हुई और आखिर तक दोनों पार्टियां एक दूसरे पर आचार संहिता तोड़ने का आरोप लगाती रहीं.
कांग्रेस गुजरात जीते या हारे, मगर बीजेपी को राहुल गांधी से ये 5 बातें जरूर सीखनी चाहिए
एग्जिट पोल के अुनसार गुजरात में बीजेपी को पूर्ण बहुमत मिलने के आसार है. कांग्रेस की सीटों में भी कुछ फायदा होने की उम्मीद है. अगर सभी एक्जिट पोल का औसत निकालें तो गुजरात में बीजेपी को 182 में से 116 सीटें मिलने जा रही हैं. यानी 2012 में हुए चुनाव के मुकाबले बीजेपी को एक सीट ज्यादा मिलेगी. पोल ऑफ पोल्स के अनुसार कांग्रेस को गुजरात में 65 सीटों से संतोष करना पड़ेगा.
VIDEO :भाजपा समर्थकों ने पार्टी की जीत के लिए किया हवन
गुजरात में सरकार बनाने के लिए किसी भी दल को 92 सीट जीतने की आवश्यकता है. वर्ष 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को 115, कांग्रेस को 61 तथा अन्य को छह सीट मिली थीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं