विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2017

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवार भी दर्जनों! जानें किस पार्टी से कितने...

कई बड़े चेहरों की क़िस्मत आज ईवीएम में क़ैद होगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज कितने ऐसे उम्मीदवार हैं जिनकी संपत्ति 1 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा है.

गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवार भी दर्जनों! जानें किस पार्टी से कितने...
गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में करोड़पति उम्मीदवार भी दर्जनों! (प्रतीकात्मक फोटो)
नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 851 उम्मीदवार मैदान में है. आज जिन सीटों पर वोटिंग हो रही है वहां पाटीदार, ओबीसी और आदिवासी समाज के मतदाताओं का सबसे ज़्यादा प्रभाव है. पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, वित्त मंत्री अरुण जेटली, लाल कृष्ण आडवाणी समेत 2.22 करोड़ वोटर आज अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने जा रहे हैं. कई बड़े चेहरों की क़िस्मत आज ईवीएम में क़ैद होगी लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज कितने ऐसे उम्मीदवार हैं जिनकी संपत्ति 1 करोड़ रुपये या उससे ज्यादा है.

गुजरात चुनाव के लिए मतदान जारी, यहां देखें LIVE UPDATES

पार्टी           अमीर उम्मीदवार
कांग्रेस         67
बीजेपी         66
निर्दलीय       31
एनसीपी        10
आप              07
बीएसपी         03
----------------------
कुल        182
----------------------
      
स्रोत : एडीआर

VIDEO- BJP अध्यक्ष अमित शाह ने डाला वोट


पीएम मोदी ने आज सुबह ही लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है. उन्होंने ट्वीट करके कहा है कि आज दूसरे फेज का मतदान है और रिकॉर्ड संख्या में वोट डालें. अमित शाह और अरुण जेटली ने भी अपना वोट डालने के बाद लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com