विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2017

...जब सेल्फी लेने के लिए राहुल गांधी की वैन पर चढ़ गई यह लड़की

राहुल गांधी बुधवार को जब गुजरात के भरूच में रोड शो कर रहे थे, तो उसी दौरान एक लड़की उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए उनके वाहन पर सवार हो गई.

...जब सेल्फी लेने के लिए राहुल गांधी की वैन पर चढ़ गई यह लड़की
भरूच में मनताशा इब्राहिम नामक लड़की राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने के लिए उनकी वैन पर चढ़ गई
भरूच: राहुल गांधी बुधवार को जब गुजरात के भरूच में रोड शो कर रहे थे, तो उसी दौरान एक लड़की उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए उनके वाहन पर सवार हो गई. उसने राहुल गांधी के साथ सेल्फी ली. राहुल ने उससे हाथ मिलाए. इसके बाद राहुल की सुरक्षा में लगे एसपीजी ने उसे नीचे उतरने में मदद की. इस लड़की का नाम मनताशा इब्राहिम है और वह डीपीएस, भरूच में पढ़ती है. उसने बताया कि सेल्फी लेने के लिए निवेदन करने पर राहुल इसके लिए तैयार हो गए. उसने बताया कि वह राहुल गांधी की बहुत बड़ी फैन है और वह उनके साथ सेल्फी खिंचवाने के लिए काफी दूर से पीछे-पीछे आ रही थी.

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी हैं अकीडो में ब्लैक बेल्ट, ट्विटर पर कांग्रेस ने साझा की तस्वीरें

गुजरात चुनावों के लिए प्रचार में जुटे राहुल गांधी ने भरूच में चुनावी सभा में मोदी सरकार पर जमकर हमले किए. आसान कारोबार के मामले में रैंकिंग पर राहुल ने कहा कि हकीकत जाननी है, तो दुकानदार के पास जाना होगा. राहुल ने कहा, 'जेटली जी अपने कार्यालय में बैठे हुए बाहरी लोगों की सुनते हैं. मैं उनसे छोटे या मझोले व्यापारियों से मिलने का और उन लोगों से पूछने का अनुरोध करता हूं कि क्या उन लोगों के लिए व्यापार करने में आसानी में सुधार आया है या नहीं.' उन्होंने कहा, 'पूरा देश एकजुट होकर जोर से बोलेगा कि व्यापार करने में कोई आसानी नहीं हुई है. आपके नोटबंदी और जीएसटी के फैसले ने हमें जोरदार झटका दिया है.' उन्होंने कहा, 'विदेश में जो बोला जाता है, वह इस सरकार के लिए सच है, लेकिन भारत में गरीब जो बोलता है, वह उसके लिए झूठ और मजाक है.

यह भी पढ़ें : राहुल गांधी और पीएम नरेंद्र मोदी ने एक-दूसरे को 'घूरा', फोटो वायरल

गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी का प्रचार कर रहे राहुल गुजरात के तीन-दिवसीय दौरे पर हैं, जिसकी शुरुआत बुधवार से हुई. कांग्रेस उपाध्यक्ष दक्षिणी गुजरात के भरूच, तापी, नवसारी, वलसाड और सूरत जिलों के 30 विधानसभा क्षेत्रों का दौरा करेंगे.

VIDEO : सेल्फी मैंने ले ली आज! उन्होंने कहा कि गुजरात का एक वर्ग भी ऐसा नहीं है, जो भाजपा से खुश है. देश भर में लोग नोटबंदी और जल्दबाजी में लागू किए गए जीएसटी को लेकर गुस्से में है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com