विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 09, 2017

गुजरात चुनाव: पहले दौर में हैं 198 करोड़पति उम्मीदवार, जानें कुल कितने करोड़पति कैंडिडेट्स हैं मैदान में

गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो चुका है.

Read Time: 3 mins
गुजरात चुनाव: पहले दौर में हैं 198 करोड़पति उम्मीदवार, जानें कुल कितने करोड़पति कैंडिडेट्स हैं मैदान में
प्रतीकात्मक फोटो
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण की 89 सीटों के लिए आज सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो चुका है. वोटिंग के लिए लोगों में खासा उत्साह नजर आ रहा है. वहीं, गुजरात विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामे का विश्लेषण करने वाले दो गैर सरकारी संगठनों ने बताया कि कुल 397 उम्मीदवार करोड़पति हैं. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और गुजरात इलेक्शन वॉच (जीईडब्ल्यू) की रिपोर्ट के मुताबिक दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव में कुल 1828 उम्मीदवारों में से 1098 ने या तो बारहवीं कक्षा या उससे भी कम पढ़ाई की है. महिला उम्मीदवारों की कुल संख्या 118 है. उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामे के विश्लेषण के मुताबिक, पहले चरण में चुनाव में उतरने वाले कुल 977 उम्मीदवारों में से 198 ने एक करोड़ रूपये से अधिक की संपत्ति घोषित की है.

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव 2017 Live : वोट डालने के बाद बोले अहमद पटेल- कांग्रेस जीतेगी 110 से ज्यादा सीटें

दूसरे चरण के कुल 851 उम्मीदवारों में से 199 करोड़पति हैं. इस अध्ययन के मुताबिक, 397 करोड़पति उम्मीदवारों में से 131 ने पांच करोड़ रूपये की संपत्ति की घोषणा की है, जबकि 124 अन्य उम्मीदवारों ने दो करोड़ रूपये से पांच करोड़ रूपये की चल और अचल संपत्ति घोषित की है. सत्तारूढ़ भाजपा ने 142 करोड़पति उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि विपक्षी कांग्रेस की ओर से ऐसे 127 उम्मीदवार हैं. राकांपा ने 17 करोड़पति उम्मीदवारों को उतारा है, जबकि आप के 13 उम्मीदवार और बसपा के पांच उम्मीदवार करोड़पति हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 56 निर्दलीय उम्मीदवार भी करोड़पति हैं. सबसे अमीर उम्मीदवार दसकरोई सीट से कांग्रेस के पंकज पटेल हैं. उनकी कुल संपत्ति 231.93 करोड़ रूपये है.

यह भी पढ़ें: गुजरात चुनाव के रंग : पहले किया मतदान फिर भरी मांग

उनके बाद दूसरे नंबर पर कांग्रेस के ही राजकोट-वेस्ट सीट से इंद्रनील राजगुरू हैं. उनकी कुल संपत्ति 141.22 करोड़ रूपये है. तीसरे नंबर पर बोटाड सीट से भाजपा उम्मीदवार सौरभ पटेल हैं. वह गुजरात के पूर्व वित्त मंत्री भी हैं. उनकी कुल संपत्ति 123.78 करोड़ रूपये है. इसके ठीक विपरीत छह निर्दलीय उम्मीदवारों ने घोषणा की है कि उनके पास कोई चल-अचल संपत्ति नहीं है. शैक्षणिक योग्यता के मामले में, 1098 उम्मीदवारों ने पांचवी, आठवीं, दसवीं या बारहवीं कक्षा पास की है. 119 उम्मीदवारों ने कहा कि वह महज साक्षर हैं और 23 उम्मीदवारों ने खुद को निरक्षर बताया.

VIDEO: गुजरात चुनाव: कनाडा से वोट देने आईं महिला
दूसरे चरण का मतदान 14 दिसंबर को है और मतगणना 18 दिसंबर को होगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;