विज्ञापन
This Article is From Feb 14, 2025

पीएम मोदी बिहार को देंगे बड़ी सौगात, इस दिन भागलपुर आकर करेंगे ऐलान

बिहार के नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को कहा कि पीएम मोदी 24 फरवरी के दिन भागलपुर आ रहे हैं, इसी दिन बिहार 2025 मिशन का आगाज होगा. 

पीएम मोदी बिहार को देंगे बड़ी सौगात, इस दिन भागलपुर आकर करेंगे ऐलान
पीएम मोदी जल्द करेंगे बिहार का दौरा
पटना:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार की धरती से लाखों किसानों से रूबरू होंगे. भागलपुर में पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर बिहार भारतीय जनता पार्टी की टीम तैयारी में जुट गई है. बिहार के नगर विकास और आवास विभाग के मंत्री नितिन नवीन ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी के दिन भागलपुर आ रहे हैं, इसी दिन बिहार 2025 मिशन का आगाज होगा. 

बिहार को 2 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात

जमुई में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार बिहार आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर भागलपुर समेत पूरे इलाके में उत्सव का वातावरण है. भागलपुर में जिस तरह से लोगों में उत्साह है, उससे साफ है कि 24 फरवरी को प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. इस दिन 2 हजार करोड़ से ज्यादा की सौगात बिहार को मिलेगी.

किसान सभा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर

उन्होंने कहा कि एनडीए की संयुक्त बैठक के बाद किसान सभा कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं. नवीन ने गुरुवार को भागलपुर का दौरा करते हुए कहा, "प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए पूरा नगर निगम विशेष इंतजाम कर रहा है. आमंत्रण पत्र घर-घर जाकर बांटे जाएंगे और लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए प्रमुख स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे." इस भव्य कार्यक्रम की तैयारी के लिए भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के भी भागलपुर आने की उम्मीद है.

बजट में बिहार के लिए हुई थी बड़ी घोषणाएं

नवीन ने आगे बताया कि इस साल के बजट में बिहार को "विशेष उपहार" मिला है, जो राज्य के विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को पुख्ता करता है. प्रधानमंत्री मोदी का दौरा बिहार के लिए एक बड़ा राजनीतिक और विकासात्मक मील का पत्थर साबित होने की उम्मीद है. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण इस बार के बजट में बिहार के लिए कई बड़ी घोषणाएं की थी.

मखाना बोर्ड के गठन और मखाना (फॉक्स नट्स) के विपणन, उच्च शिक्षा और अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए प्रमुख संस्थान के बुनियादी ढांचे और शैक्षणिक कार्यक्रमों को बढ़ाकर आईआईटी पटना का विस्तार, बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान की स्थापना, पश्चिमी कोसी नहर के विकास के लिए एक अलग बजट आवंटित किया गया है, जिससे सिंचाई सुविधाओं में सुधार और कृषि क्षेत्र को लाभ होने की उम्मीद है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com