शंघाई: रेड बुल के चालक डेनियल रिकाडरे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फार्मूला-1 चैम्पियनशिप की चीनी ग्रां प्री जीत ली ग्स. समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, फिनलैंड के वाल्टेरी बोतास (मर्सिडीज) दूसरे और किमी राइकोनेन (फरारी) तीसरे पायदान पर रहे. राइकोनेन के साथी खिलाड़ी और चैम्पियनशिप में शीर्ष पायदान पर मौजूद सेबस्टियन वेटल आठवें पायदान पर रहे. वह रेस के दौरान रेड बुल के चालक मैक्स वस्र्टाप्पेन से टकरा गए जिसके कारण वस्र्टाप्पेन पर 10 सेकेंड की पेनाल्टी लगाई गई. वह पांचवे पायदान पर रहे.
इंग्लैंड के लुईस हैमिल्टन को चौथे स्थान से ही संतोष करना पड़ा. रिकाडरे ने अपने करियर में अबतक छह फामूर्ला-1 रेस जीती है.
ऑस्ट्रेलियाई चालक ने अपनी जीत के बाद कहा, "मैं उबाऊ रेस नहीं जीत पाता. यह जीत अप्रत्याशित थी. 24 घंटे पहले मैं सोच रहा था कि हम शायद ग्रिड के पीछे से शुरुआत करेंगे. इसलिए धन्यवाद लड़कों, आज अपने कार्य का फल मिला."
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से इनपुट
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं