मौजूदा फॉर्मूला-1 चैम्पियन मर्सिडीज के ड्राइवर ब्रिटेन के लुइस हेमिल्टन (Hamilton wins the Japan Grand Prix at the Suzuka circuit) ने रविवार को जापान ग्रां प्री का खिताब अपने नाम कर लिया है. रिपोर्ट के अनुसार, इस जीत के साथ हेमिल्टन अपने पांचवें एफ-1 खिताब के करीब पहुंच चुके हैं. इस रेस में मर्सिडीज के ही दूसरे ड्राइवर वाल्टेरी बोटास ने दूसरा स्थान हासिल किया है, वहीं रेड बुल के ड्राइवर ने मैक्स वस्र्टाप्पेन ने तीसरा स्थान हासिल किया है.
#LewisHamilton win Japan Grand Prix and moves closer to drivers' championship https://t.co/ddjhqwDsAI pic.twitter.com/uFdzIig1mN
— F1 Exhaust Note (@F1_Exhaust_Note) October 7, 2018
यह भी पढ़ें: फॉर्मूला-1 : हेमिल्टन को आस्ट्रेलिया ग्रांप्री. में पोल पोजीशन
रेस जीतने के बाद हेमिल्टन ने कहा कि मैं रेस जीतकर बहुत ही गौरवशाली महसूस कर रहा हूं. साथ ही, उन्होंने अपनी टीम मर्सिडीज का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि यह दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ट्रैक है. उन्होंने कहा कि इस साल उनकी टीम ने कदम दर कदम मजबूती हासिल की. और वह अब ऑस्टिन की ओर निहार रहे हैं. यही वह रेस है, जहां हेमिल्टन चैंपियनशिप अपनी झोली में डाल सकते हैं.
VIDEO: जानिए कि उभरती एथलीट हिमा दास ने क्या कहा एनडीटीवी से बातचीत में.
फरारी के ड्राइवर सेबेस्टियन वेटल ने इस रेस में छठा स्थान हासिल किया है. हालांकि, वेटल को यकीन है कि वह अब भी हेमिल्टन को पछाड़कर एफ-1 का खिताब जीत सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं