विज्ञापन
This Article is From Nov 24, 2022

FIFA World Cup 2022: युवा स्पेनिश टीम ने कोस्टा रिका को 7-0 से रौंदा, दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत

World Cup 2022: ग्रुप E के इस मैच में स्पेन के खिलाफ कोस्टा रिका पूरी तरह बेबस नजर आई. पहला हाफ खत्म होने पर स्पेनिश टीम 3-0 से आगे चल रही थी. जिसके बाद स्पेन ने मैच (Spain vs Costa Rica) के दूसरे हाफ में कोस्टा रिका की मुश्किलों को बढ़ाते हुए चार और गोल दागे.

FIFA World Cup 2022: युवा स्पेनिश टीम ने कोस्टा रिका को 7-0 से रौंदा, दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत
Spain vs Costa Rica

Spain vs Costa Rica: स्पेन ने बुधवार को कतर के अल थुमामा स्टेडियम में फीफा वर्ल्ड कप (FIFA World Cup 2022) के अपने पहले मैच में प्रभावशाली प्रदर्शन दिखाते हुए कोस्टा रिका को 7-0 से हरा दिया. स्पेनिश फुटबॉल टीम (Spanish Football Team) ने मैच के दूसरे हाफ में कोस्टा रिका की मुश्किलों को बढ़ाते हुए चार और गोल दागे. स्पेन ने दूसरे हाफ में फेरन टोरेस, गावी, कार्लोस सोलर और अल्वारो मोराटा के गोल से मध्य-अमेरिकी टीम पर अपना दबदबा जमाया.

स्पेनिश टीम  (Spain) ने पहले हाफ के अपने शानदार प्रदर्शन को बाकी मैच में भी दोहराया और विपक्षी टीम (Costa Rica) के पास उनके हमलों का कोई जवाब नहीं था.

बेहतर मिडफील्ड खेल के कारण कोस्टा रिका की तुलना में स्पेन अधिक स्कोरिंग अवसर बनाने में सक्षम था. जबकि कोस्टा रिका शुरुआत से ही डिफेंसिव नजर आए.

पहले हाफ की बात करें तो स्पेन के खिलाफ कोस्टा रिका बेबस नजर आई और स्पेनिश टीम पहले हाफ खत्म होने पर 3-0 से आगे चल रही थी.

कोस्टा रिका के खिलाफ 2010 वर्ल्ड कप की चैंपियन दानी ओल्मो, मार्को असेन्सियो और फेरान टोरेस के गोल से प्रभावी थी.

Spain vs Costa Rica Scorecard 
स्पेन 7 – 0 कोस्टा रिका 
Dani Olmo (11'), Marco Asensio (21'), Ferran Torres (31' P) (54'), Gavi (74'), Carlos Soler (90'), Alvaro Morata (90+2')

ऐसा लग रहा था कि कोस्टा रिका कभी भी हमले से उबर नहीं पाया. उन्होंने गेंद का पीछा करते हुए स्पेनिश गोलपोस्ट पर एक भी शॉट नहीं दागे.

स्पेन और कोस्टा रिका ने 2010 के बाद से तीन बार आमना-सामना किया है, जिसमें स्पेन ने कभी भी एक मैच नहीं गंवाया है. स्पेन को दो में जीत मिली और एक मैच ड्रॉ रहा है.

स्पेनिश टीम पिछले दो वर्ल्ड कप (FIFA World Cup) के अपने अभियान को भुलाने की कोशिश कर रही है. टीम को 2014 के सीजन में ग्रुप स्टेज में बाहर होना पड़ा था. इस तरह वो वर्ल्ड कप 2018 में राउंड ऑफ 16 में बाहर हो गए थे.

SA20 League: साउथ अफ्रीका की नई लीग में इस टीम के लिए खेलेंगे Jofra Archer

FIFA World Cup: जापान ने जर्मनी को हराकर किया एक और बड़ा उलटफेर, 2-1 से दी शिकस्त

Ind Vs Nz: ये वनडे सीरीज नहीं विश्व कप का आगाज है!

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
FIFA World Cup: जापान ने जर्मनी को हराकर किया एक और बड़ा उलटफेर, 2-1 से दी शिकस्त
FIFA World Cup 2022: युवा स्पेनिश टीम ने कोस्टा रिका को 7-0 से रौंदा, दर्ज की अपनी सबसे बड़ी जीत
Cristiano Ronaldo heading towards Saudi Arabia? Sports Minister answers the Million Dollar Question
Next Article
मिलियन डॉलर का सवाल! क्या Ronaldo अब सऊदी लीग में खेलने जा रहे हैं? खेल मंत्री ने दिया सीधा जवाब
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com