Ganesh chaturthi wishes : गणेश चतुर्थी, जिसे विनायक चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है, महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है, जो ज्ञान, समृद्धि और सौभाग्य का प्रतीक है. विशेष रूप से महाराष्ट्र, कर्नाटक और भारत के अन्य क्षेत्रों में बड़ी श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जाने वाला यह त्योहार भगवान गणेश के जन्म का प्रतीक है. इस शुभ अवसर पर, परिवार, दोस्तों, कलीग को शुभकामनाएं भेजने का रिवाज़ है. ऐसे में आपके लिए हम कुछ बधाई संदेशों की लिस्ट लेकर आए हैं, जिसे आप भेजकर विनायक चतुर्थी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Ganesh chaturthi 2024 : आज से गणेश उत्सव शुरू, जानें गणेश चतुर्थी की स्टेप बाय स्टेप पूजा विधि
गणेश चतुर्थी विशेज 2024
- भगवान गणेश आपको शक्ति प्रदान करें, आपके दुखों का नाश करें और आपके जीवन में खुशियां बढ़ाएं.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!!
- आप सभी को सुंदर, रंगीन और हर्षोल्लास पूर्ण गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं.
- यह त्यौहार आपके लिए ढेर सारी मुस्कुराहटें और ढेर सारे उत्सव लेकर आए.
- वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
- रिद्धि-सिद्धि के तुम हो दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता,
तुझमें ज्ञान-सागर अपार,
प्रभु कर दो मेरी नैया पार.
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
-भगवान श्री गणेश की कृपा बनी रहे आपपर हर दम,
हर कार्य में सफलता मिले, जीवन में न आए कोई गम.
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं!
- आओ मिलकर करें बप्पा का गुणगान,
पास है जिनके हर समस्या का समाधान
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं
- आपका और खुशियों का जन्म-जन्म का साथ हो.
आपकी तरक्की की, हर किसी की ज़बान पर बात हो
जब भी कोई मुश्किल आये, माय फ्रेंड गणेश आपके साथ हों
- गणेश जी का रूप निराला
चेहरा भी कितना भोला-भाला,
जिस पर भी पड़ी कोई मुसीबत,
उसे इन्होंने ही संभाला.
- ईश्वर करे आपको जीवन के हर मोड़ पर फूल-ही-फूल मिलें.
कांटों से कभी आपका सामना न हो.
गणेश चतुर्थी की मंगल कामनाएं!
- गणपति महाराज के द्वार आकर कोई भी खाली हाथ नहीं लौटता है.
गणपति बप्पा, तुम्हारी जय हो!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
- आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाए!
आपकी सारी दुख विपत्तियां कट जाए!
श्री गणपति बप्पा जी आपके घर आएं!
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं