विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2018

नेमार ने हार को बताया करियर का सबसे दुखद पल

नेमार ने हार को बताया करियर का सबसे दुखद पल
ब्राजील की हार के बाद नेमार
  • बेल्जियम ने ब्राजील को किया था बाहर
  • ब्राजील की हुई 2-1 से हार
  • वापस जाकर फुटबाल खेलना मुश्किल-नेमार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कजान (रूस):

फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ मिली हार के बाद ब्राजील के स्टार फारवर्ड नेमार ने कहा कि यह उनके करियर का सबसे दुखद क्षण है. कजान ऐरेना में खेले गए टूर्नामेंट के 21वें संस्करण के नॉकआउट मुकाबले में बेल्जियम ने पांच बार की विजेता ब्राजील को 2-1 से मात देकर विश्व कप से बाहर कर दिया.

नेमार ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा, "मैं कह सकता हूं कि यह मेरे करियर का सबसे दुखद क्षण है. मुझे दुख हो रहा है क्योंकि हम जानते थे कि हम टूर्नामेंट में आगे तक जा सकते हैं लेकिन हम ऐसा करने में कामयाब नहीं हो पाए. 

यह भी पढ़ें: BRA vs BEL: बेल्जियम ने पांच बार के चैंपियन ब्राजील को 2-1 से हराकर सेमीफाइनल में बनाई जगह​

नेमार ने कहा, "ऐसे समय में वापस जाकर फुटबाल खेलना मुश्किल है लेकिन मुझे यकीन है कि भगवान मुझे हर प्रकार की चुनौती का सामना करने की ताकत देगा. मैं हार में भी ईश्वर को धन्यवाद देने चाहता हूं क्योंकि मुझे मालूम है कि उनका रास्ता बहुत अच्छा है.

VIDEO: इंग्लैंड ने कोलंबिया को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई थी. 

नेमार फ्रेंच क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए क्लब फुटबाल खेलते हैं.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com