विज्ञापन
This Article is From Nov 30, 2022

FIFA World Cup: ट्यूनीशिया ने फ्रांस को दिया बड़ा झटका, मौजूदा चैंपियन को 1-0 हराकर किया उलटफेर

Tunisia vs France: कतर के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में ट्यूनीशिया ने फ्रांस पर 1-0 से जीत हासिल की है. Wahbi Khazri ने ट्यूनीशिया के लिए 58वें मिनट में गोल दागा, जो मैच का एक मात्र स्कोर रहा.

FIFA World Cup: ट्यूनीशिया ने फ्रांस को दिया बड़ा झटका, मौजूदा चैंपियन को 1-0 हराकर किया उलटफेर
Tunisia beat France

FIFA World Cup 2022: फीफा वर्ल्ड कप में बुधवार को ग्रुप D के मुकाबले (Tunisia vs France) में ट्यूनीशिया ने फ्रांस को हराकर एक और बड़ा उलटफेर कर दिया है. डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस के लिए ये बहुत बड़ा झटका है क्योंकि उन्हें इस बार भी एक मजबूत टीम के तौर पर देखा जा रहा था. कतर के एजुकेशन सिटी स्टेडियम में ट्यूनीशिया ने फ्रांस पर 1-0 से जीत हासिल की है. फॉरवर्ड Wahbi Khazri ने ट्यूनीशिया के लिए 58वें मिनट में गोल दागा, जो मैच का एक मात्र स्कोर रहा. 

हालांकि एंटोनी ग्रीजमैन (Antoine Greizmann) ने मैच के आखिर में फ्रांस के लिए बराबरी का स्कोर किया था, लेकिन VAR ने हस्तक्षेप कर एटलेटिको मैड्रिड के स्टार को ऑफसाइड करार दिया. 

वहीं, ग्रुप D के एक अन्य मैच (Australia vs Denmark) में ऑस्ट्रेलिया ने डेनमार्क को मात दी.

2014 के क्वार्टर फाइनल में जर्मनी से हार के बाद फ्रांस को एक वर्ल्ड कप मैच हराने वाली ट्यूनीशिया पहली टीम है. वर्ल्ड कप में किसी यूरोपीय टीम के खिलाफ ये उनकी पहली जीत है. अपने आखिरी मैच में जीत के बावजूद ट्यूनीशिया टूर्नामेंट से बाहर हो गई. 

अंक तालिका में चार अंकों के साथ वो तीसरे स्थान पर रहे, जिसमें उनके नाम एक जीत, एक हार और एक ड्रॉ है. इस बीच, फ्रांस दो जीत और एक हार के साथ छह अंकों के साथ तालिका में टॉप पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया के 2 जीत और एक बार के साथ 6 अंक हैं और दूसरे स्थान पर हैं. 

सिर्फ 20 साल के खिलाड़ी ने अफगानिस्तान के लिए बनाया सबसे बड़ा स्कोर, जड़ा सीरीज का दूसरा शतक

National Sports Awards: निकहत जरीन समेत टॉप खिलाड़ी हुए सम्मानित, रोहित शर्मा के कोच को मिला ये पुरस्कार

IND vs AUS: भारतीय हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4-3 से हराकर किया उलटफेर, 13 मैचों में पहली जीत दर्ज की

क्यों कम हो रही है वनडे क्रिकेट की लोकप्रियता? क्या अब खत्म हो जाएगा वनडे क्रिकेट?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com