विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2018

Celebrity Secret: तो ये हैं यामी गौतम के ब्यूटी सीक्रेट, पार्लर नहीं ये घरेलू नुस्खे करती हैं यूज

Yami Gautam प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करती हैं. वह त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए निम्न उपाय अपनाती हैं.

Celebrity Secret: तो ये हैं यामी गौतम के ब्यूटी सीक्रेट, पार्लर नहीं ये घरेलू नुस्खे करती हैं यूज
Yami Gautam beauty tips: ब्यूटी के लिए दादी के घरेलू नुस्खों को आजमाती हैं यामी गौतम.

अभिनेत्री यामी गौतम का कहना है कि उनक खूबसूरती का राज उनकी दादी के घरेलू नुस्खे हैं. 'काबिल' की अभिनेत्री कहती हैं (Yami Gautam beauty tips in Hindi) कि वह रोजाना पर्याप्त पानी पीती हैं और प्राकृतिक चीजों का प्रयोग करती हैं. वह त्वचा को चमकदार बनाए रखने के लिए निम्न उपाय अपनाती हैं.

- लंबी और घनी पलकों के लिए कास्टर तेल + विटामिन ई तेल +एलोवीरा का पेस्ट बनाकर लगाएं.

- अच्छी टोनिंग के लिए रोजाना नारियल के पानी से फेशियल करें.

- कंडिशनर के बजाय बालों में शेंपू करने के बाद एक विनेगर कप का प्रयोग करें. जैल, स्प्रे इत्यादि का प्रयोग न करें.

- घी सबसे बेहतरीन लिप बाम है. गुलाबी होंठ बनाएं रखने के लिए इसका इस्तेमाल करें.

- आधा चम्मच चीनी के साथ, आधी चम्मच हल्दी और शहद मिलाकर स्क्रब करें, इसके लिए ठंडी टॉवल से चेहरे को साफ करें, इससे त्वचा छिद्र सख्त हो जाते हैं.

 

#WeightLoss: यहां देखें परिणीति चोपड़ा की After-Before तस्वीरें, जानें उनकी डाइट के सीक्रेट

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com