विज्ञापन

7 दिनों तक खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है, लहसुन खाने से कौन सी बीमारी दूर होती है? जानें फायदे, नुकसान

रोजाना थोड़ा-सा लहसुन खाने से हार्ट, डाइजेशन और इम्यूनिटी सभी पर अच्छा असर पड़ता है. लेकिन अगर इसे जरूरत से ज्यादा खाया जाए तो यह नुकसान भी पहुंचा सकता है. चलिए आपको बताते हैं, रोजाना लहसुन खाने के फायदे और नुकसान.

7 दिनों तक खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है, लहसुन खाने से कौन सी बीमारी दूर होती है?  जानें फायदे, नुकसान
7 दिनों तक खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है? | Lahsun Khane se Kya Hota hai

Lahsun Khane Se Kya Hota hai : लहसुन अक्सर हर किचन में मिल जाता है. यह न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. आयुर्वेद में लहसुन को औषधि माना गया है क्योंकि इसमें कई तरह के पोषक तत्व और रोगों से लड़ने वाले गुण पाए जाते हैं. इसमें मौजूद सल्फर, एंटीऑक्सीडेंट्स और कई जरूरी पोषक तत्व शरीर को अंदर से मजबूत बनाते हैं. रोजाना थोड़ा-सा लहसुन खाने से हार्ट, डाइजेशन और इम्यूनिटी सभी पर अच्छा असर पड़ता है. लेकिन अगर इसे जरूरत से ज्यादा खाया जाए तो यह नुकसान भी पहुंचा सकता है. चलिए आपको बताते हैं, रोजाना लहसुन खाने के फायदे और नुकसान.

7 दिनों तक खाली पेट लहसुन खाने से क्या होता है? (Benefits of Eating Garlic Daily | Rozana Ek Lahsun Khane Se Kya Hoga)

दिल के लिए फायदेमंद (Good for Heart Health): लहसुन ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है और खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करता है. इससे हार्ट डिजीज का खतरा कम होता है.

इम्यूनिटी बढ़ाता है (Boosts Immunity): रोजाना कच्चा लहसुन खाने से शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) मजबूत होती है, जिससे सर्दी-जुकाम या इन्फेक्शन जल्दी नहीं होता.

Also Read: शहद में लहसुन भिगोकर खाने से क्या होता है?

शुगर कंट्रोल में मददगार (Helps in Blood Sugar Control): लहसुन डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद माना जाता है. यह ब्लड शुगर को कंट्रोल रखता है और इंसुलिन की कार्यक्षमता को बढ़ाता है.

पाचन में सुधार (Improves Digestion): लहसुन पेट में पाचन एंजाइम्स को सक्रिय करता है, जिससे गैस, कब्ज और अपच जैसी समस्याएं कम होती हैं.

त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद (Good for Skin and Hair): लहसुन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और सल्फर बालों को झड़ने से रोकते हैं और त्वचा को ग्लोइंग बनाते हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

ज्यादा लहसुन खाने के नुकसान (Side Effects of Eating Too Much Garlic)

पेट में जलन या गैस: खाली पेट लहसुन खाने से कुछ लोगों को जलन या एसिडिटी की समस्या हो सकती है.
मुंह से बदबू आना: लहसुन की तेज गंध लंबे समय तक मुंह में रहती है, जिससे मुंह से बदबू आ सकती है.
ब्लड प्रेशर बहुत कम होना: जो लोग पहले से ब्लड प्रेशर की दवा लेते हैं, उन्हें लहसुन ज्यादा मात्रा में नहीं खाना चाहिए.
एलर्जी की संभावना: कुछ लोगों को लहसुन से एलर्जी या त्वचा पर खुजली हो सकती है.

कच्चा लहसुन कितने दिनों तक खाना चाहिए?

कच्चे लहसुन का सेवन कितनी मात्रा में और कितने समय तक करना चाहिए, यह व्यक्ति की शारीरिक स्थिति और उसके स्वास्थ्य लक्ष्यों पर निर्भर करता . आम तौर पर, रोज़ाना 1 से 2 लहसुन की कलियाँ लगभग एक महीने तक लेने की सलाह दी जाती है. यदि कोई व्यक्ति सिर्फ 7 दिनों तक भी इसका सेवन करता है, तो भी उसे लाभ मिल सकता है — विशेष रूप से खाली पेट खाने पर, क्योंकि इससे प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत होता है और पाचन क्रिया बेहतर होती है. हालांकि, अधिक मात्रा में लहसुन लेने से पहले डॉक्टर की राय ज़रूर लेनी चाहिए.

नोट :  

थोड़ी मात्रा में लहसुन रोजाना खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं, लेकिन इसका सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. कच्चे लहसुन की एक या दो कलियां रोज खाना काफी है. सही मात्रा में लहसुन आपकी सेहत को बेहतर बनाएगा, पर ज्यादा खाने से नुकसान भी हो सकता है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com