Walnut Health Benefits: मस्तिष्क के आकार का दिखने वाला अखरोट एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है जिसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. शरीर को सेहतमंद रखने के लिए हम कई तरह की चीजों का सेवन करते हैं और जब ड्राई फ्रूट्स का नाम आता है तो अखरोट का नाम सबसे ऊपर आता है. अखरोट में फाइबर, मैंगनीज, मैग्नीशियम, कॉपर, आयरन, कैल्शियम, जिंक, पोटैशियम, विटामिन बी 6, फोलेट और थियामिन जैसे तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचाने में मददगार हैं. लेकिन क्या आप ये जानते हैं कि अखरोट खाने का सही तरीका क्या है. जी हां अगर आप इसका सही तरीके से सेवन करते हैं तो आपको कई लाभ मिल सकते हैं. तो चलिए जानते हैं अखरोट को खाने का सही तरीका और फायदे.
अखरोट खाने के तरीका- (Right way of eating Walnut)
अखरोट को डाइट में कई तरह से शामिल किया जा सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार अखरोट को रात में भिगोकर खाना ज्यादा फायदेमंद माना जाता है. इसे आप रोस्ट करके भी खा सकते हैं.
अखरोट खाने के फायदे- (Akhrot Khane Ke Fayde)
1. इम्यूनिटी-
सर्दियों के मौसम में हमारी इम्यूनिटी काफी कमजोर हो जाती है. कमजोर इम्यूनिटी से शरीर संक्रमण की चपेट में जल्दी आ जाता है. इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए आप अखरोट का सेवन कर सकते हैं. क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स और कई पोषक तत्व पाए जाते हैं.
2. वजन घटाने-
आज के समय में मोटापा एक बड़ी समस्या में से एक है. अनहेल्दी खान-पान और लाइफस्टाइल मोटापे का एक आम कारण है. अगर आप भी वजन को कंट्रोल में रखना चाहते हैं तो अखरोट को डाइट में शामिल कर सकते हैं. क्योंकि इसमें फ़ाइबर और प्रोटीन पाया जाता है.
ये भी पढ़ें- काजू बादाम से भी ज्यादा ताकतवर है ये सस्ता सा नट, फायदे जान आज से ही शुरू कर देंगे खाना
3. स्किन-
अखरोट में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो स्किन की सूजन को कम करने और स्किन को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं.
4. मेमोरी-
अखरोट में ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो दिमाग के लिए फ़ायदेमंद माने जाते हैं. इसके सेवन से मेमोरी को बढ़ाने में मदद मिल सकती है.
5. पाचन-
अखरोट में मौजूद फाइबर रेगुलर मल त्याग को बढ़ावा देकर कब्ज और पाचन की समस्या को दूर करने में मदद कर सकता है.
हेपेटाइटिस बी: लक्षण, कारण और उपचार | Hepatitis B: Symptoms, Causes & Treatment
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं