विज्ञापन
This Article is From Jan 12, 2025

पाकिस्तान में साग की तैयारी का वायरल वीडियो इंटरनेट पर खींच रहा सभी का ध्यान, क्या है इसमें खास

पाकिस्तान में एक शख्स ने बड़ी-बड़ी कढ़ाईयों में घंटो तक पकाया साग फिर दोस्तों के लिए किया पैक. देखिए 10 घंटे तक साग बनाने का पूरा प्रोसेस.

पाकिस्तान में साग की तैयारी का वायरल वीडियो इंटरनेट पर खींच रहा सभी का ध्यान, क्या है इसमें खास
साग बनाने का प्रोसेस इंटरनेट पर हुआ वायरल.
Photo Credit: Instagram/@mrzezothefoodie

सर्दियों के मौसम में साग सबसे प्रिय व्यंजनों में से एक होता है, सर्दियों के दौरान इसको लोग मजे से खाते हैं. अगर आप उत्तर भारतीय परिवार में पले-बढ़े हैं, तो आपको पता होगा कि यह कितना जरूरी है. साग को ताजी मक्की की रोटियों के साथ मक्खन या फिर घी डालकर खाने में जो मजा आता है वो किसी और चीज में कहा. दिलचस्प बात यह है कि साग के लिए प्यार केवल भारत तक ही सीमित नहीं है बल्कि हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान तक फैला हुआ है. हाल ही में, हमें इंस्टाग्राम पर एक वीडियो मिला जिसमें पाकिस्तान के फैसलाबाद के एक गांव में इस व्यंजन को बनाने की पारंपरिक तैयारी को दिखाया गया था. वीडियो में शुरुआत से साग बनाने की प्रोसेस को दिखाया गया. इसे देखने के बाद, आप भी निश्चित रूप से ऐसा कुछ खाने के लिए तरसेंगे!

वीडियो को इंस्टाग्राम पेज @mrzezothefoodie ने शेयर किया है. क्लिप की शुरुआत डिजिटल क्रिएटर की तरफ से ये समझाते हुए होती है कि जिस आदमी ने साग तैयार किया है उसका नाम चौधरी सलीम है, और वह हर साल अपने दोस्तों को बड़ी मात्रा में साग की दावत देता है. यह प्रक्रिया सारगोन को काटने और उसे घर में लाने से शुरू होती है. फिर इसे मशीनों की मदद से साफ किया जाता है और काटा जाता है. इसके बाद, इसे अच्छी तरह से धोया जाता है और एक बड़े खाना पकाने के बर्तन में डाल दिया जाता है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

साग को 9 घंटे तक धीमी आंच पर पकाया जाता है, जिसके बाद कड़वाहट कम करने के लिए इसका पानी निकाल दिया जाता है. फिर नमक और हरी मिर्च के पेस्ट के साथ ताजा पानी मिलाया जाता है और आंच से उतारने से पहले इसे एक और घंटे तक पकाया जाता है. इसके बाद, मक्की का आटा मिलाया जाता है, अच्छी तरह मिलाया जाता है, और देघ (कढ़ाई) में पलट दिया जाता है. अब साग बनकर तैयार है और उसके दोस्तों को भेजने के लिए पैक किया जाएगा.

हमारी तरह, कई इंटरनेट यूजर्स साग बनाने की इस पूरी प्रोसेस के देखकर मंत्रमुग्ध हो गए. एक शख्स ने लिखा, 'चौधरी साब को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहा हूं.' दूसरे ने कहा, "प्लीज मुझे अपनी लिस्ट में जोड़ें. हे भगवान, मुझे लाहौर की याद आ रही है." एक तीसरे व्यक्ति ने कमेंट की, "साग बनाने का प्रामाणिक तरीका." चौथे ने कमेंट किया, "सलीम साब का नंबर ढूंढो यार." पांचवे ने कहा, "मुझे पाकिस्तानी खाना बहुत पसंद है, प्लीज मेरे दोस्त बन जाएं."

History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com