विज्ञापन
This Article is From May 16, 2023

चेन्नई सुपर किंग्स के इन दो खिलाड़ियों ने किया 'चीट', 'कोथू पैरोटा' के लालच में आकर कर बैठे ऐसा काम, अपने मुंह से शेयर की जरूरी डीटेल्‍स...

हाल ही के एक वीडियो में, मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) और महेश दीक्षाना (Maheesh Theekshana) ने उनके फेवरेट फूड 'कोथू पैरोटा' को लेकर अपना प्यार जाहिर किया.

चेन्नई सुपर किंग्स के इन दो खिलाड़ियों ने किया 'चीट', 'कोथू पैरोटा' के लालच में आकर कर बैठे ऐसा काम, अपने मुंह से शेयर की जरूरी डीटेल्‍स...

हम सभी जानते हैं कि खिलाड़ियों के लिए फिट रहना कितना जरूरी होता है. इसके लिए उन्हें अपनी डाइट का खास ख्याल रखने की भी जरूरत होती है और कई बार अपने फेवरेट फूड से समझौता करना पड़ता है. लेकिन कभी ये क्रिकेटर्स भी अपनी स्ट्रिक्ट डाइट से चीट करते हुए अपने फेवरेट फूड को चख ही लेते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, सीएसके(Chennai Super Kings) के दो खिलाड़ी कुछ ऐसा ही करते नजर आए. हाल ही के एक वीडियो में, मथीशा पथिराना (Matheesha Pathirana) और महेश दीक्षाना (Maheesh Theekshana) ने उनके फेवरेट फूड 'कोथू पैरोटा' को लेकर अपना प्यार जाहिर किया.

श्रीलंका का पॉपुलर फूड है 'कोथू पैरोटा'

कोथू पैरोटा दक्षिण भारत और श्रीलंका का पॉपुलर और बेहद टेस्टी स्ट्रीट-स्टाइल डिश है. ये डिश आम तौर पर अंडे, सब्जियों, चिकन/मांस/मछली के साथ-साथ पैरोटा (एक प्रकार की फ्लैटब्रेड) के टुकड़ों को काटकर बनाया जाता है. यह साउथ इंडिया के साथ-साथ श्रीलंका का भी एक पॉपुलर डिश है, जहां इसे कोथू रोटी भी कहा जाता है. सीएसके के इंस्टाग्राम पेज पर साझा किए गए एक वीडियो में श्रीलंका के दोनों खिलाड़ी इसके इंडियन वर्जन के बारे में बात करते दिख रहे हैं.

तो दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने फेवरेट फूड की बात की. और जि‍स लालच की हम बात कर रहे हैं वह है इसे खाने का लालच. महेश दीक्षाना ने इसे अपना फेवरेट फूड बताया. वे इसके बारे में बताने में इतने खो गए थे कि इस वीड‍ियो में उन्‍होंने डिश की तारीफ करते-करते इसे बनाने से जुड़ी हर डीटेल अपने मुंह से बयां करी और इसे बनाने की रेसिपी भी बता डाली.

स्वाद में खो गए दोनों खिलाड़ी

वीडियो में दोनों खिलाड़ी इस डिश का मजा लेते देखे जा सकते है. अपना फेवरेट फूड का स्वाद चखते हुए दीक्षाना ने कहा, हम आम तौर पर इसे अपने हाथों से खाते हैं. वहीं पथिराना ने कहा कि यह "वास्तव में बेहद अच्छा है. जबकि महेश दीक्षाना कहते सुनाई देते हैं कि अगर यह पनीर के साथ आता है ये और भी बढ़िया लगता. 

फूड की और खबरों के लिए क्‍लिक करें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com