विज्ञापन
This Article is From Feb 11, 2020

अब ब्रेकफास्ट का न नहीं कहेंगे आप, ट्राई करें ये झटपट तैयार होने वाली सैंडविच टोस्ट रेसिपीज

सैंडविच झटपट तैयार होने वाला विकल्प है और इसे कई तरह या अपनी मनपसंद स्टफिंग या तरीके से बनाया जा सकता है.

अब ब्रेकफास्ट का न नहीं कहेंगे आप, ट्राई करें ये झटपट तैयार होने वाली सैंडविच टोस्ट रेसिपीज
  • नाश्ते हमारी दिनभर की एनर्जी को बनाएं रखने में मदद करता है.
  • सैंडविच टोस्ट बनाकर भी अपने एक बढ़िया नाश्ता तैयार कर सकते हैं.
  • सैंडविच झटपट तैयार होने वाला विकल्प है .
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।


ब्रेकफास्ट को हमेशा से सबसे अहम माना जाता है, इसलिए लोगों को सुबह का नाश्ते करने के लिए कहा जाता है. यह बात सभी जानते हैं कि नाश्ते हमारी दिनभर की एनर्जी को बनाएं रखने में मदद करता है, बावजूद इसके फिर भी काफी लोग नाश्ता करें बिना ही घर से निकल जाते हैं. कुछ लोग समय की कमी के चलते ऐसा करते हैं तो कुछ लोगों को उनकी पसंद के अनुसार नाश्ते का विकल्प नहीं मिलता. मगर एक विकल्प हमेशा सभी के लिए तैयार होता है और वह है ब्रेड. ब्रेड पर आप फटाफट मक्खन लगाकर इसे खा सकते हैं या फिर सैंडविच टोस्ट बनाकर भी अपने एक बढ़िया नाश्ता तैयार कर सकते हैं. सैंडविच झटपट तैयार होने वाला विकल्प है और इसे कई तरह या अपनी मनपसंद स्टफिंग या तरीके से बनाया जा सकता है. इसलिए हमने सैंडविच टोस्ट की एक बेहतरीन लिस्ट बनाई है जिन्हें देखने के बाद आप आराम से अपने लिए बना सकते हैं. तो देर किस बात की डालते हैं एक नजर इन स्वादिष्ट टोस्ट रेसिपीज पर.


मसाला चीज़ फ्रेंच टोस्ट 

मसाला चीज़ फ्रेंच टोस्ट एक बहुत ही बढ़िया स्नैक है जिसे आप ब्रेकफास्ट या फिर टी टाइम में भी खा सकते हैं. इसे बनाना ज्यादा मुश्किल काम नहीं है. सिर्फ कुछ ही मिनटों में आप बेहतरीन स्नैक को बनाकर सबको खिलाकर इम्प्रेस कर सकते हैं. इसे  आप बच्चों के टिफिन में भी रख सकते हैं. इसे आप रात में किसी भी समय भूख लगने या सुबह के नाश्ते में भी उपयोग में ला सकते हैं.

पनीर टोस्टी विद सालसा 

पनीर का मिक्सचर जिसे आप ब्रेड में भरकर टोस्ट कर सकते हैं और खट्टी सालसा चटनी के साथ सर्व किया जाता है पनीर टोस्टी खाने में बहुत ही टेस्टी होता है , सन डे के ब्रेकफास्ट के लिए यह अच्छा ऑप्शन है. बच्चों के टिफिन के लिए भी अच्छा विकल्प है.

nut6njpo


मशरूम मसाला टोस्ट 

मशरूम खाना किसे पसंद नहीं होता तो चलिए बनाते है मशरूम ब्रेड. इसे बनाने के लिए मशरूम के साथ ब्रेड का इस्तेमाल किया जाता है जिसके ऊपर आप चीज़ को कद्दूकस करके बेक कर सकते हैं. इसे आप चाहे तो ब्रेकफास्ट में बना कर खा सकते हैं या फिर शाम की चाय के साथ भी सर्व किया जा सकता है.


बॉम्बे टोस्टी 

आपको इसके बारे में सोचने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि यह भी ब्रेड से तैयार होने वाला एक बेहतरीन विकल्प है. इसे बनाने के लिए आपको ब्रेड के साथ गाजर, प्याज, टमाटर और आलू की जरूरत है. यह एक ऐसा सैंडविच जिसे आप कभी भी खा सकते हैं. महाराष्ट्र में यह सैंडविच सबसे ज़्यादा पसंद किया जाता है.


मटर-आलू सैंडविच 

सैंडविच एक फटाफट से तैयार हो जाने वाला स्नैक्स है. इसे कई तरह से बनाया जा सकता है आप चाहे तो पनीर, अंडा या फिर वेजिटेबल सैंडविच भी बना सकते हैं लेकिन आलू और मटर सैंडविच का अपना ही स्वाद है. कई लोगों को मटर पसंद नहीं होता मगर इस सैंडविच में उन्हें इसका स्वाद जरूर पसंद आएगा.
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com