विज्ञापन
This Article is From May 25, 2022

गर्मी के इस मौसम में रिफ्रेश फील कराएगा यह मैंगो लेमनेड- Video Inside

आम की कई वैराइटी देखने को मिलती है उसी प्रकार इससे बनने वाले व्यंजनों की कोई कमी नहीं है.

गर्मी के इस मौसम में रिफ्रेश फील कराएगा यह मैंगो लेमनेड- Video Inside
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मैंगो लेमनेड इस गर्मी के मौसम में बनाने के लिए परफेक्ट हैं.
यह एक क्विक एंड इजी रेसिपी है.
मैंगो लेमननेड को बनाने के लिए कोई लंबी सामग्री लिस्ट की जरूरत नहीं है

आम गर्मियों के मौसम में मिलने वाला सबसे अच्छा फल है और हम से ज्यादातर लोगों का पसंदीदा भी. आम के बिना गर्मी के मौसम की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. आम को कच्चा और पका दोनों रूपों में इसका सेवन किया जा सकता है. जिस तरह आम की कई वैराइटी देखने को मिलती है उसी प्रकार इससे बनने वाले व्यंजनों की कोई कमी नहीं है. चटनी, पेय और डिजर्ट तक  बनाने के लिए हम आप का उपयोग करते हैं और शायद यही वजह कि इसे फलों के राजा के रूप में जाना जाता है. अब तक आपने मैंगो शेक, मैंगो स्मूदी, मैंगो खीर और मैंगो केक जैसी कितनी रेसिपीज का मजा लिया होगा, आज हम मैंगो लवर्स के लिए एक और मजेदार रेसिपी लेकर आए है और उसका नाम मैंगो लेमनेड हैं.

बिना ओवन घर पर कैसे बनाएं गार्लिक ब्रेड- Recipe Inside

मैंगो लेमनेड इस गर्मी के मौसम में बनाने के लिए परफेक्ट हैं जिसका एक घूंट ही आपको रिफ्रेश कर देगा. यह एक क्विक एंड इजी रेसिपी है. मैंगो लेमननेड को बनाने के लिए कोई लंबी सामग्री लिस्ट की जरूरत नहीं है, मैंगो पल्प, चीनी, नींबू का रस, पुदीने की पत्तियां और बर्फ की जरूरत होती है. मेहमानों को सर्व करने के लिए भी एक मजेदार को ड्रिंक है. मैंगो लेमननेड की खास रेसिपी को एनडीटीवी फूड ने अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किया है. जहां आप इसे देखकर स्टेप बाइ स्टेप फॉलो कर सकते हैं.

कैसे बनाएं मैंगो लेमनेड | मैंगो लेमनेड रेसिपी:

1. सबसे पहले एक बाउल में कटा हुआ आम लें, इस पर चीनी डालें.

2. किसी चीज से आम को मैश कर लें और इसमें नींबू का रस और पुदीने की पत्तियां डालकर मिक्स करें.

3. इसमें पानी डालें और चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिला लें.

4. एक गिलास में बर्फ के टुकड़े डालें और तैयार लेमनेड को गिलास में डालकर पुदीने की पत्ती से गार्निश करके सर्व करें.

मैंगो लेमनेड की पूरी रेसिपी वीडियो देखने के लिए यहां देखें:

Onion Chutney: महीने भर बनाकर स्टोर करें यह टैंगी और स्पाइसी प्याज की चटनी- Video Inside

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mango Lemonade, Mango Lemonade Recipe, Mango Lemonade Recipe Video, Lemonade Recipe, मैंगो लेमनेड रेसिपी, मैंगो लेमनेड