सर्दी के मौसम में सबसे ज्यादा खाई जाने वाली हरी सब्जी की बात करें तो वह मेथी है. मेथी का उपयोग सब्जी बनाने के अलावा परांठे, पूरी जैसे अन्य स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है. स्वादिष्ट होने के साथ यह काफी पौष्टिक भरी होती जिसकी वजह से लोग इसका सेवन करना पसंद करते हैं. आपमें से कुछ लोग ऐसे भी हो सकते हैं जिन्हें मेथी खाना पसंद न हो, मगर इससे बनने वाली इस लजीज डिश का स्वाद चखने के बाद आप भी इसके फैन बन जाएंगे.
चमन मेथी मलाई एक ऐसी ही डिश है जिसका स्वाद चखने के बाद हर कोई इसका दिवाना हो जाएगा. काजू, क्रीम, पनीर और भारतीय मसालों के साथ तैयार होने वाली यह ग्रेवी डिश उत्तर भारत में बहुत प्रसिद्ध है. यह पनीर बटर मसाला और पालक पनीर जैसी एक क्लासिक डिश है जो किसी भी पार्टी की रौनक बढ़ा देगी. हो सकता है कि आपको लग रहा हो कि इस स्वादिष्ट करी को बनाने में आपको घंटो मेहनत करनी पड़े तो ऐसा बिल्कुल नहीं है, इस मजेदार सब्जी को आप बस कुछ ही मिनटों में तैयार कर सकते हैं. लच्छा परांठे या फिर अपनी पसंद की रोटी के साथ आप इसे सर्व कर सकते हैं तो देर किस बात की चलिए डालते हैं एक नजर इसकी रेसिपी पर:
रेड और वाइट सॉस से हटकर ट्राई करें ये नई 11 पास्ता रेसिपीज
इस तरह घर पर बनाएं चमन मेथी मलाई:
सामग्री
50 gms काजू
50 ग्राम मगज (कस्तूरी के बीज)
2 प्याज
5 हरी मिर्च
10 ग्राम अदरक
10 ग्राम लहसुन
2 टी स्पून कसूरी मेथी सूखी
100 ml (मिली.) क्रीम
200 ग्राम पनीर
30 ग्राम मक्खन
स्वादानुसार नमक
1 टी स्पून चीनी
एक चुटकी हल्दी
एक चुटकी हरी इलाइची पाउडर
एक चुटकी सफेद मिर्च पाउडर
तरीका
1.एक हांडी लें, काजू, मगज और कटे हुए प्याज को 10-15 मिनट तक उबालें. उबलने के बाद इसका पेस्ट बना लें और इसे छान लें.
2.एक पैन लें, उसमें मक्खन डालें, अदरक लहसुन का पेस्ट, सुगंध आने तक कुछ मिनट इसे भूनें. फिर सूखी कसूरी मेथी की पत्तियां डालें, इसे एक मिनट के लिए भूनें, कटी हुई हरी मिर्च डालें, अब काजू मगज पेस्ट डालें. इसे और 10-15 मिनट तक पकाएं.
3.अब इसमें इच्छानुसार पानी या दूध डालें.
4.अब सीजनिंग (नमक, चीनी, सफेद मिर्च, इलाची और हल्दी) डालें, इसे और 1-2 मिनट तक पकाएं.
5.पनीर क्यूब्स और क्रीम जोड़ें.
6.इस सब्जी को हरी मिर्च और जूलियन्स अदरक के साथ गार्निश करें.
7.बटर नान के साथ गर्मागर्म सर्व करें.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
अपने बिजी मॉर्निंग शेड्यूल में ट्राई करें इन 6 स्वादिष्ट नॉर्थ इंडियन ब्रेकफास्ट रेसिपीज को
Quick Snack: स्नैक में खाना चाहते हैं कुछ क्रिस्पी तो ट्राई करें वेज स्प्रिंग रोल, यहां जानें विधि
Vicky Kaushal: विक्की कौशल के एक फैन ने एक्टर को दिए इंदौर-स्पेशल समोसे और जलेबियां
Herbs For Liver Health: लीवर को हेल्दी रखने के लिए इन आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों का करें सेवन!
चिकन खाने के हैं शौकीन तो मजा लें चिकन लबाबदार की इस शानदार रेसिपी का- Recipe Video Inside
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं