विज्ञापन

क्या आप जानते हैं मखाने को रोस्ट करने का परफेक्ट तरीका, नहीं तो जरूर जान लें

Makhana Roast Kaise Kare: अगर आप भी क्रिस्पी और परफेक्ट मखाने का आनंद लेना चाहते हैं, तो इसे भूनने का सही तरीका जान लें.

क्या आप जानते हैं मखाने को रोस्ट करने का परफेक्ट तरीका, नहीं तो जरूर जान लें
Makhana Benefits: मखाने भूनने का सही तरीका.

Tips to Roast Makhana In Hindi: मखाना एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है जिसे सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. मखाने को डाइट में कई तरह से शामिल किया जा सकता है. आपको बता दें कि मखाने में मैग्नीशियम, पोटैशियम, आयरन, कैल्शियम, फॉस्फ़ोरस, ज़िंक, फ़ाइबर, प्रोटीन, विटामिन जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई तरह की समस्याओं से बचाने में मददगार हैं. लेकिन कई बार जब हम मखाने को घर पर रोस्ट करते हैं तो हमें वो कुरकुरापन नहीं मिल पाता है, जो हमें चाहिए होता है. अगर आप भी क्रिस्पी और परफेक्ट मखाने का आनंद लेना चाहते हैं, तो इसे भूनने का सही तरीका जान लें. जी हां आपने बिल्कुल सही सुना.  तो चलिए जानते हैं क्या है मखाने को रोस्ट करने का तरीका.

मखाने को भूनने का सही तरीका- Right way to Roast Makhana: 

एक पैन में एक छोटा चम्मच देसी घी डालें और हल्का गरम करें. इसमें मखाने डालें और धीमी आंच पर चलाते हुए भूनें. जब मखाने हल्के गोल्डन और कुरकुरे हो जाएं, तो गैस बंद कर दें. एक बात का ध्यान रखें कि इन्हें ज्यादा आंच पर ना भूनें नहीं तो मखाने जल सकते हैं.

ये भी पढ़ें- मस्कुलर बॉडी बनाने और मांसपेशियों को मजबूत बनाने के लिए नाश्ते में खाएं ये प्रोटीन से भरपूर चीजें

मखाने खाने के फायदे- (Health Benefits Of Eating Makhana)

मखाने कैलोरी में कम और फाइबर में ज्यादा होते हैं, जिससे पेट भरा रहता है और अनहेल्दी स्नैक्स खाने से बचे रहते हैं. इतना ही नहीं ये लो-ग्लाइसेमिक इंडेक्स फूड है जिसे डायबिटीज रोगियों के लिए फायदेमंद माना जाता है. मखाने में मौजूद कैल्शियम हड्डियों को मजबूत बनाने में मददगार है.

कैसे करें मखाने का सेवन- (How To Eat Makhana)

मखाने को डाइट में कई तरह से शामिल किया जा सकता है. इसे आप रोस्ट करके स्नैक्स टाइम में खा सकते हैं. इतना ही नहीं रोस्ट मखाने से आप चिवड़ा तैयार कर सकते हैं. मखाने की सब्जी बना कर खा सकते हैं.

क्‍यों दोबारा हो जाता है कैंसर, एक्सपर्ट ने बताई हैरान करने वाली वजह

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: