
नॉर्वे की एक आइसक्रीम कंपनी ने विश्व की सबसे ऊंची आइसक्रीम कोन तैयार कर गिनीज़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज किया है।
नॉर्वे के एक परिवार द्वारा चलाई जा रही प्रसिद्ध आइसक्रीम कंपनी हेन्निग-ओल्सेन ने महीने के शुरुआत में ही 3.08 मीटर ऊंची आइसक्रीम कोन तैयार की थी। इसमें कोन का वज़न एक टन और आइस्क्रीम की मात्रा 1,080 लीटर थी, जिसे दो स्कूप के हिसाब से करीब 10,800 लोग खा सकते थे। इसके अलावा इसे तैयार करने में 60 लीटर चॉकलेट और करीब 110 किलो वैफल बिस्कुट भी लगे थे।
एक गिलास गर्म पानी, दूर करेगा कई परेशानी... गर्म पानी पीने के 10 फायदे
Skin Care Tips : बदलते मौसम में यूं रखें स्किन का ख़्याल
Dates Benefits: हड्डियां होंगी मजबूत, त्वचा बनेगी खूबसूरत और उतरेगा हैंगओवर... खजूर के 10 फायदे
Yoga benefits: रोज करेंगे ये 6 आसान योगासन तो शेप में आएगी बॉडी, वजन होगा कम
केले के छिलकों में है गुणों का ऐसा खजाना कि जानकर चौंक जाएंगे आप
आइसक्रीम को फैक्टरी से दक्षिणी नॉर्वे के क्रिस्टीयनसैंड में एक कार्यक्रम स्थल तक हेलिकॉप्टर से ले जाया गया था। जहां गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस के निर्णायक इस प्रयास की पुष्टि के लिए मौजूद थे।
इससे पहले भी साल 2011 में 2.81 मीटर ऊंची आइसक्रीम कोन तैयार कर रिकॉर्ड बनाया गया था, जिसे मिर्को डेला वेच्चिया और एंड्रिया एंड्रिघेट्टी (दोनों ही इटली से थे) ने तैयार किया था।
और खबरों के लिए क्लिक करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं