
Tawa Bread Rolls Recipe: चलो मानते हैं, कोई भी नाश्ता बिना टोस्ट के पूरा नहीं होता. बटर के एक स्कूप के साथ फ्रेश ब्राउन टोस्टेड ब्रेड और कुछ गर्म चाय एक स्वर्गीय कॉम्बिनेशन है. जबकि हम में से ज्यादातर लोग आमतौर पर नाश्ते के लिए ब्रेड खाते हैं, इस सामग्री की बहुमुखी प्रतिभा ऐसी है कि आप इससे कुछ भी बना सकते हैं. चाहे वह पनीर टोस्टी हो, ब्रेड पोहा, कटलेट या स्वादिष्ट गार्लिक ब्रेड, ब्रेड से आप जो रेसिपी बना सकते हैं उसका कोई अंत नहीं है. जबकि चुनने के लिए कई ब्रेड ऑप्शन हैं, एक ऐसी डिश जिसे हम सभी बचपन से खाते आ रहे हैं, वह है स्वादिष्ट ब्रेड रोल.
मसालेदार आलू की स्टफिंग से भरे डीप-फ्राइड ब्रेड रोल को चटनी के साथ परोसा जाता है, निश्चित रूप से खाने लायक हैं. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में, जैसे-जैसे हम हेल्थ के प्रति जागरूक होते गए हैं, हमने फ्राई फूड से दूर रहना शुरू कर दिया है. तो अगर आप भी आज के स्वादिष्ट ब्रेड रोल्स को मिस कर रहे हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं तवा ब्रेड रोल की एक ऐसी रेसिपी जो आपकी सेहत को बनाए रखेगी!

ज्यादातर लोग आमतौर पर नाश्ते के लिए ब्रेड खाते हैं,
जानें तवा ब्रेड रोल्स रेसिपीः
इस तवा ब्रेड रोल को बनाने के लिए सबसे पहले ब्रेड के कुछ स्लाइस लें, उनके किनारों को काट कर बेल लें. फिर इन रोल्स की स्टफिंग के लिए कुछ उबले हुए आलू को मैश कर लें और उसमें प्याज, गाजर और बीन्स जैसी सब्जियां डालें. इसके बाद, मसाले में लाल मिर्च पाउडर, काली मिर्च, धनिया पाउडर और स्वादानुसार नमक डालें.
इन सबको अच्छी तरह मिला लें और इस स्टफिंग से ब्रेड को भर दें. ब्रेड को बेल लें और कोर्नफ्लोर के बैटर से बंद कर दें. गोल्डन ब्राउन होने पर तवे पर इन्हें फ्राई करें, इन्हें बाहर निकालें और चटनी या सॉस का आनंद लें.
अपने परिवार के साथ आनंद लेने के लिए इस आसान डिश को बनाएं.
तवा ब्रेड रोल्स की पूरी रेसिपी के लिए यहां क्लिक करें.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Oats Vs Corn Flakes: जानें ब्रेकफास्ट के लिए क्या है बेस्ट ओट्स या कॉर्न फ्लेक्स
Sindhi Dal Toast: सिंधी खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करें क्लासिक सिंधी दाल टोस्ट-Recipe Inside
Ghevar Recipe: घर पर बनाएं घेवर, यहां है ब्रेड से घेवर बनाने की आसान रेसिपी
Disadvantages Of Red Chilli: ज्यादा लाल मिर्च पाउडर का सेवन करने से हो सकते हैं ये 5 नुकसान
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं