विज्ञापन
This Article is From Jan 21, 2021

Tahira Birthday Cake: ताहिरा कश्यप ने फैमिली, फ्रेंड और टेस्टी फूड के साथ अपना 38 वां बर्थडे किया सेलिब्रेट, यहां देखें तस्वीरें

Tahira Birthday Cake: ताहिरा कश्यप ने 21 जनवरी 2021 को अपना 38 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. जिसमें उनके हसबैंड आयुष्मान खुराना, ब्रदर इन लॉ अपारशक्ति खुराना और फैमिली, फ्रेंड शामिल हुए. इतना ही नहीं, ताहिरा कश्यप ने फैमिली और फ्रेंड से मिले जन्मदिन के गिफ्ट की एक झलक भी पेश की.

Tahira Birthday Cake: ताहिरा कश्यप ने फैमिली, फ्रेंड और टेस्टी फूड के साथ अपना 38 वां बर्थडे किया सेलिब्रेट, यहां देखें तस्वीरें
Tahira Birthday: ताहिरी की भाभी आकांक्षा आहूजा ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
ताहिरा ने अपना 38 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया.
बर्थडे में दो चॉकलेट-फ्लेवर क्रीम केक थे.
ताहिरा ने सोर्ट फिल्म पिन्नी और 'टॉफी' का निर्देशन किया है.

Tahira Birthday Cake: लेखक-फिल्म निर्माता ताहिरा कश्यप ने 21 जनवरी 2021 को अपना 38 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. उनके हसबैंड आयुष्मान खुराना, ब्रदर इन लॉ अपारशक्ति खुराना, और कई अन्य शुभचिंतकों और अनुयायियों की शुभकामनाएं. स्वादिष्ट केक और शानदार खाने के बिना जन्मदिन क्या है? ताहिरा कश्यप ने घर पर अपने प्रिय और बहुत अच्छे फूड के साथ, इस अवसर को सेलिब्रेट किया उनकी भाभी आकांक्षा आहूजा ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें और वीडियो अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए. यहां देखोः 

m2kb80io

आक्रती आहूजा ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें अपने दो बच्चों विराजवीर और वरुष्का के साथ ताहिरा कश्यप को देख सकते हैं. आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति खुराना को भी बैकग्राउंड में चीयर करते देखा जा सकता है. वे दो स्वादिष्ट जन्मदिन केक के बगल में खड़े थे, दोनों चॉकलेट-फ्लेवर क्रीम केक थे. हम सभी को खाने के लिए मेज पर ढेर सारे स्वादिष्ट भोजन दिख रहे हैं. 

Deepika Padukone: दीपिका पादुकोण ने किया खुलासा, बताया क्‍या है उनका 'कम्‍फर्ट फूड'

इतना ही नहीं, ताहिरा कश्यप ने परिवार और दोस्तों से प्राप्त जन्मदिन के गिफ्ट की एक झलक भी पेश की. इसमें चीयरफुल बैलून, फ्लॉवर्स, और टेस्टी स्ट्रॉबेरी केक उनकी फ्रेंड सुनीता डिसूजा ने उन्हें गिफ्ट में दिया. "आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं! आपके मीठे दिन के लिए थोड़ी सी मिठास" केक के साथ हाथ से लिखा नोट है, यहां देखेंः 

ghlmlrto

काम के बारे में बात करें तो ताहिरा कश्यप ने अपने जन्मदिन के अवसर पर इंस्टाग्राम पर एक रोमांचक नए प्रोजेक्ट की घोषणा की. प्रोजेक्ट क्या है, इसके बारे में जल्द ही पता चलेगा. उन्होंने सोर्ट फिल्मों में 'पिन्नी' और 'टॉफी' का निर्देशन किया है. उन्होंने अक्टूबर 2020 में '12 कमांडिंग ऑफ बीइंग वूमन 'नामक एक पुस्तक भी जारी की. ताहिरा कश्यप रेगुलर अपनी राइटिंग और कॉलम को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.

फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.

Dry Ginger Benefits: गैस, अपच की समस्या से राहत पाने के लिए सोंठ का करें सेवन, जानें चार असरदार लाभ!

Food Combos For Weight Loss: तेजी से वजन घटाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 फूड कॉम्बिनेशन!

Benefits Of Sweet Potato: इम्यूनिटी, अस्थमा और बेहतर पाचन के लिए शकरकंद का करें सेवन, जानें 6 जबरदस्त लाभ!

Covid-19 Risk: शाकाहारियों को कोरोनावायरस से संक्रमित होने का जोखिम कम, स्टडी

Foods For Eye Health: आंखों को कमजोर होने से बचाने के लिए डाइट में शामिल करें ये 5 चीजें!

Street-Style Papadi: स्ट्रीट स्टाइल खाने के हैं शौकीन तो ट्राई करें स्पाइसी राइस पापड़ी रेसिपी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com