विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2016

Gurga Puja 2017: दुर्गा पूजा के दौरान कोलकत्ता में मच रही है पारंपरिक व्यंजनों की धूम

सिर्फ पार्क स्ट्रीट ही नहीं शहर के और भी हिस्सों में नए और पारंपरिक व्यंजन लोगों को लुभाने में पीछे नहीं हैं. यहां तक कि पांच सितारा होटलों ने भी त्योहार के लिए खास तैयारियां की हैं.

Gurga Puja 2017: दुर्गा पूजा के दौरान कोलकत्ता में मच रही है पारंपरिक व्यंजनों की धूम
Gurga Puja 2017: कोलकत्ता में मच रही है पारंपरिक व्यंजनों की धूम
कोलकाता: कोलकाता में पूरा शहर दुर्गा पूजा के रंग में रंग चुका है, सभी लोग इस पर्व को मनाने के लिए हर्षोल्लास से जुट गए हैं. ऐसे में भला शहर के रेस्त्रां कैसे पीछे रह सकते हैं। वो भी कई तरह के स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ लोगों को अपनी ओर खींचने की कोशिश में जुट गए हैं.

कई सारे रेस्त्रां चार दिन तक चलने वाले इस त्योहार के लिए खास व्यंजन लेकर आए हैं, वहीं कुछ पारंपरिक व्यंजनों से खाने के शौकीन बंगालियों को अपनी ओर आकषिर्त करने में जुट गए हैं.

शहर के फूड जोन पार्क स्ट्रीट के पीटर कैट, मोकेम्बो, चारकोल ग्रिल, दावत-ए-शिराज जैसे रेस्त्रां लोगों को आकषिर्त करने की पूरी तयारी में हैं.

सिर्फ पार्क स्ट्रीट ही नहीं शहर के और भी हिस्सों में नए और पारंपरिक व्यंजन लोगों को लुभाने में पीछे नहीं हैं. यहां तक कि पांच सितारा होटलों ने भी त्योहार के लिए खास तैयारियां की हैं.

लोगों के पास वैसे तो खाने के बहुत सारे विकल्प हैं लेकिन खास बंगाली व्यंजन चाहे वह मांसाहारी हो या शाकाहारी ध्यान खींचने में सबसे आगे हैं.

दुर्गा पूजा के लिए आईटीसी सोनार और ताज बंगाल ने खास ऑफर भी शुरू कर दिए हैं. आईटीसी सोनार के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘हमारे पास खास बंगाली थाली है, शाकाहारी थाली के लिए करीब 3,000 और मांसाहारी थाली के लिए 3,500 तक भुगतान करना होगा.’’

 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Durga Pooja, Traditional Cuisine, Cuisine, Kolkata, Vegetarian, Non-vegetarian, दुर्गा पूजा, पारंपरिक फूड, व्यंजन, कोलकत्ता, शाकाहारी, मांसाहारी