
Simple Ways To Lose Belly Fat: हेल्दी और फिट रहना भला किसे पसंद नहीं. हर कोई स्लिम फिगर चाहता है. लेकिन पेट में जमा चर्बी न केवल फिगर को खराब करती है. बल्कि कई बीमारियों का कारण भी बन सकती है. असल में वजन घटाना तो आसान है लेकिन पेट की चर्बी को कम करना इतना आसान नहीं. पेट की चर्बी को कम करने के लिए हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज की जरूरत होती है. कई बार हम एक्सरसाइज तो करते हैं लेकिन डाइट के प्रति लापवरवाह हो जाते हैं, जिसके चलते हमें सही रिजल्ट नहीं मिल पाता है. तो आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता नहीं है. बस कुछ फूड्स को डाइट में शामिल करना है, जो आपको न केवल हेल्दी बल्कि फिट रखने में भी मदद कर सकते हैं.
वजन घटाने के लिए इन चीजों का करें सेवनः
1. नारियल पानीः
नारियल पानी का रोजाना सेवन करने से पेट में जमा चर्बी को कम किया जा सकता है. नारियल पानी को पोषक तत्वों का भंडार कहा जाता है. इसमें मैग्नीशियम, कैल्शियम, सोडियम और मैंगनीज और पोटेशियम पाया जाता है जो वजन घटाने में मदद कर सकते हैं.
Antioxidants Rich Foods: एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर इन चार फूड्स का सेवन कर तेजी से घटा सकते हैं वजन

नारियल पानी का रोजाना सेवन करने से पेट में जमा चर्बी को कम किया जा सकता है.
2. बीन्सः
डाइट में प्रतिदिन अलग-अलग तरह की बीन्स का सेवन करने से भी पेट में जमा चर्बी घट सकती है. साथ ही इससे मांसपेशियां भी मजबूत हो सकती है और पाचन तंत्र को बेहतर रखा जा सकता है.
3. बादामः
बादाम खाने से आप बीच-बीच में लगने वाली भूख से छुटकारा पा सकते हैं. साथ ही बादाम दिल संबंधी बीमारियों को दूर रखने में भी मददगार हो सकता है. पेट की चर्बी को कम करने के लिए बादाम को आप स्नैक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं.
4. केलाः
पेट की चर्बी को कम करने के लिए आप अपनी डाइट में केले को शामिल कर सकते हैं. केला पोटैशियम का सबसे अच्छा स्त्रोत है. केले में फाइबर की उचित मात्रा के साथ-साथ कई एंटीऑक्सिडेंट भी होते हैं, जो मेटाबॉलिज्म को बेहतर रख सकते हैं.
डॉक्टरों ने कहा था Count Your Days,अब कैंसर को हरा खुशियां गिन रहा है अमित
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहें.
Rajma Patty Burger: सिर्फ 30 मिनट में बनाएं टेस्टी हाई-प्रोटीन बर्गर
Detox Bhindi Idli: एक्स्ट्रा किलो घटाने के लिए ब्रेकफास्ट में इन डिटॉक्स भिंडी इडली का करें सेवन
5 Food For Healthy Eyes: आंखों की रोशनी को बढ़ाने के लिए इन 5 फूड को डाइट में जरूर करें शामिल
Guava For Immunity: इम्यूनिटी को मजबूत बनाने के लिए अमरूद का ऐसे करें सेवन
Black Tea Benefits: काली चाय पीने के पांच अद्भुत फायदे
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं