
भारत में सबसे बड़े हिंदू त्योहारों में से एक, करवा चौथ आज (13 अक्टूबर 2022 को) है. पूरे भारत में विवाहित महिलाएं, खासतौर से उत्तर भारत में, इस दिन को बहुत ही मस्ती और उत्साह के साथ मना रही हैं. दरअसल करवा चौथ उत्सव की तैयारियां एक दिन पहले ही शुरू हो जाती हैं, जब महिलाएं मेहंदी लगाने, सरगी थाली बदलने के लिए चीजें इकट्ठा करती हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के लिए भी यह कुछ अलग नहीं है. हर साल, हम उन्हें उनके दोस्तों के साथ, बहुत उत्साह के साथ इस दिन को मनाते हुए देखते हैं. परंपरा को ध्यान में रखते हुए, इस साल भी, महिलाएं संगीत का मजा लेने और मेहंदी लगाने और बड़े दिन की तैयारी के लिए एक छत के नीचे एकत्रित हुईं. यहां उसी की एक झलक देखने को मिली. यहां देखें:
Karwa Chauth 2022: एनर्जी बनाएं रखने के लिए इन पांच हेल्दी चीजों को सरगी थाली में करें शामिल

इतना ही नहीं, शिल्पा ने हमें अपनी एक इंस्टा-स्टोरी के माध्यम से अपनी सरगी थाली के बारे में भी बताया. स्टोरी में, वह हमें थाली दिखाती हुई उन्होंने अपने सभी फैन्स और फाॅलोअर्स को ‘हैप्पी करवा चौथ' की शुभकामनाएं दीं. तस्वीर से, हम देख सकते हैं कि थाली में मठरी, फेनी (लच्छा सेवइयां) मिल्क केक मिठाई और फल शामिल थे. इसके अलावा, चूड़ियां, बिंदी और भी काफी कुछ था. शिल्पा शेट्टी की सरगी थाली पर एक नजर डालें.

चंद्रोदय के साथ, महिलाएं पूजा करती हैं और अपना व्रत तोड़ती हैं, इसके बाद एक भव्य दावत होती है. अगर आप आज करवा चौथ व्रत कर रहे हैं, तो यहां भारत में चंद्रोदय के समय की लिस्ट दी गई है. ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें.
हैप्पी करवा चौथ 2022, लेडीज
घर पर कैसे बनाएं स्मोक्ड आलू टमाटर चोखा- Recipe Video Inside
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं