विज्ञापन
This Article is From Jan 15, 2016

चीनी वैज्ञानिकों ने खोजा इबोला वायरस से लड़ने का तरीका, इलाज संभव!

चीनी वैज्ञानिकों ने खोजा इबोला वायरस से लड़ने का तरीका, इलाज संभव!
बिजिंग: पिछले दिनों आई इबोला वायरस की खबरों ने शहर में हलचल मचा रखी थी। लोग इस जानलेवा बीमारी से घबराए हुए थे। लेकिन आपको बता दें कि अब उन्हें किसी भी प्रकार की टेंशन लेने की ज़रूरत नहीं है, क्योंकि वैज्ञानिकों ने इबोला वायरस के बारे में नई खोज की है।

अध्ययन से पता चला है कि ये वायरस मनुष्यों की कोशिकाओं में घुसकर संक्रमण फैलाते हैं। इसे घातक बीमारी से लड़ने की दिशा में एक बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है, जिसने मार्च 2014 में दक्षिण अफ्रीका में काफी तबाही मचाई थी। यह नई खोज विज्ञान पत्रिका ‘सेल’ में प्रकाशित हुई है, जिससे इबोला की रोकथाम व इसके इलाज से संबंधित दवाओं के विकास में मदद मिलेगी।

चाइनीज़ एकेडमी ऑफ साइंस (सीएएस) और चाइनीज सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन के इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबायलॉजी के शोधकर्ता गाओ फू ने बताया “इबोला इंफ्लूएंजा और एचआईवी वायरस की तरह ही होता है, जो मनुष्य की कोशिकाओं में घुसकर अपना लाइफ सर्कल पूरा करता है।”

गाओ का कहना है इस शोध से कई नई जानकारियां सामने आई हैं, जिससे इबोला वायरस को शुरुआती दौर में ही मानव कोशिकाओं में घुसने से रोका जा सकेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Health, Ebola Virus, Ebola Virus Disease, Medicine, दवाई, इबोला वायरस बीमारी, इबोला वायरस, हेल्थ