
बॉलीवुड अदाकारा ईशा गुप्ता (Esha Gupta) लगातार सुर्खियों में रहती हैं. अगर अपनी फिल्मों और काम को लेकर नहीं तो सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट के चलते. हाल ही में केरला में आई बाढ़ के लिए लोगों की मदद के लिए भी उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर काम किया. ईशा अपने सोशल मीडिया पेजिस पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में उन्होंने कुछ ऐसा शेयर किया है जिसे देख कर आप उनके फैन हो सकते हैं. ईशा गुप्ता ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पेज पर बॉडी पॉजिटिविटी (body positivity), हेल्थ और फिटनेस से जुड़ी एक तस्वीर साझा की.
यह पोस्ट उन लोगों के लिए अच्छी सीख हो सकता है जो एक ही ढर्रे पर सोचते हैं. मोडल और एक्टर ईशा गुप्ता अपनी फिटनेस और टोन बॉडी के लिए जानी जाती हैं. हाल ही में उन्होंने जो तस्वीर साझा की है वह इस बात की ओर इशारा करती है कि टोन बॉडी और खूबसूरती की तय की गई सीमाओं से परे यह ज्यादा जरूरी है कि आप खुश और हेल्दी हों...
क्या कीटो डाइट पर हैं आलिया भट्ट! इस तस्वीर को देखें और बताएं...
ईशा गुप्ता (Esha Gupta) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की और लिखा कि कई महिलाएं इस मेरे पोस्ट पर बात की शिकायत करती हैं कि वे स्किनी नहीं हैं और वे चाहती हैं पतली होतीं. इस तरह की बातें मुझे डिस्टर्ब करती हैं... नहीं, पतला होना सुंदरता या स्वस्थ होने की परिभाषा नहीं है.
(Read this- Reduced Sex Drive? 6 सुपरफूड जो बढ़ाएंगे आपकी लिबिडो)
इसके बाद ईशा ने अपने फिटनेस रुटीन पर बात की और बताया कि उनका मेटाबॉलिज्म काफी अच्छा है, लेकिन इसके लिए वे लगातार वर्कआउट करती हैं.
Baby food: कितना सही है नवजातों को कफ़ के दौरान शहद चटाना
ईशा गुप्ता ने कहा कि 'मैं बहुत वर्कआउट करती हूं. अच्छा खाना खाती हूं, और वेगन खाती हूं.' इसके बाद ईशा ने यह भी कहा कि 'लेकिन पतला होने का मतलब यह नहीं कि आप सेक्सी हैं, इसके लिए कॉन्फिडेंस की जरूरत है.'
ईशा ने अपने फॉलोअर्स से कहा कि इस सोच को खत्म कर देना चाहिए कि सिर्फ पतला होना ही खूबसूरत होना है. इसके बजाए हेल्दी होना जरूरी है. ईशा ने लिखा- ' एक महिला को अपने शरीर पर और उसकी बनावट पर गर्व होना चाहिए. सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि स्वस्थ रहें. हां, अगर आप ओवरवेट हैं और यह आपकी सेहत पर असर ड़ालता है तो इस काम करें.
आप खुश हैं अपने यौन जीवन से? टिप्स यहां पढ़ें
ईशा ने कहा, बर्गर में और स्टफ डालना बुरा हो सकता है, इसकी जगह एक हेल्दी सेंडविच खाएं. लेकिन कभी भी बॉडी शेम का शिकार न हों...
वाह! ईशा की इस सोच ने हमें तो उनका फैन बना दिया है. और आपको...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं