विज्ञापन
This Article is From Mar 24, 2023

Ramadan 2023 Wishes: इन खास तरीकों से दें अपनों को रमदान की मुबारकबाद, सहरी के लिए भेंजे ये स्पेशल डिश

इस बार इस पाक महीने की शुरूआत को लेकर तारीखों में असमंजस देखने को मिल  रहा है. 23 या 34 मार्च चांद दिखने के बाद ही इस पाक महीने की शुरूआत होगी. आप इस पाक महीने में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस खास बधाई दें और उनके लिए खाने में खास पकवान बनाएं या फिर कोई भेंट दे. 

Ramadan 2023 Wishes: इन खास तरीकों से दें अपनों को रमदान की मुबारकबाद, सहरी के लिए भेंजे ये स्पेशल डिश
Ramadan Wishes: इन खास तरीकों से दें रमदान की मुबारकबाद.

Ramadan Wishes: रमदान/रमजान (Ramadan 2023) पाक महीना है जिसे इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक 9 वां महीना माना जाता है. दुनियाभर के मुसलमान के लिए यह महीना बेहद खास होता है. एक महीने तक रोजदार, रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादल करते हैं. सहरी से पहले खाना खाया जाता है और फिर पूरा दिन बिना खाना खाए और पानी पिए रहते हैं, शाम को इफ्तारी के बाद खाना खाते हैं. इस बार इस पाक महीने की शुरूआत को लेकर तारीखों में असमंजस देखने को मिल  रहा है. 23 या 34 मार्च चांद दिखने के बाद ही इस पाक महीने की शुरूआत होगी. आप इस पाक महीने में अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इस खास बधाई दें और उनके लिए खाने में खास पकवान बनाएं या फिर कोई भेंट दे. 

Ramadan 2023 Date in India: भारत में कब दिखेगा चांद, पहली सहरी में बनाएं ये स्पेशल शरबत, यहां देखे रेसिपी

इन खास मैसेज से दें रमदान की मुबारकबाद ( Ramadan 2023 Wishes):

'चांद से रोशन हो जहां आपका,
हर दुंआ कबूल हो आपकी, 
ये दुआ है हमारी,
रमजान मुबारक हो.'

'चांद की बेहद मुबारकबाद.'

'रमजान के पाक महीने की मुबारकबाद. 
अल्लाह आपकी हर आरजू को पूरा करे.'

'रमदान के पाक महीने में, 
आपके घर अल्लाह की रहमत रहे, 
और बरकत आपके कदम चूमें,
रमजान मुबारक.'

'देखो चांद आया है, 
अपने साथ अल्लाह की रहमत और बरकत लाया है.
रमदान मुबारक.'

'चांद की रोशनी जैसा रोशन हो आपका जहां, 
अल्लाह पूरी करे आपकी हर दुआ.
रमदान मुबारक.'

Ramadan 2023: कब से शुरू हो रहे हैं रमजान, जानेंं इसका महत्व और इफ्तार में क्या बनाएं खास पकवान

रमदान खजूर लड्डू रेसिपी ( Ramadan Khajur Laddu recipe):

रमजान विशेज के साथ ही आप अपने खास लोगों को यह स्पेशल डिश बनाकर भेज सकते हैं और इस पवित्र महीने की शुरूआत के लिए बधाई भी. आइए जानते हैं पहली सहरी पर बनाने के लिए स्पेशल रेसिपी. 

सहरी क्योंकि सुबह के वक्त होती है और सहरी के वक्त खाया गया खाना ही आपको पूरे दिन की ऊर्जा देता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप सहरी के वक्त कुछ हेल्दी खाएं जिससे आपके शरीर को ताकत मिल सके. रमजान में इफ्तारी के वक्त खजूर खाकर ही रोजा खोलते हैं. यह खाने में बेहद पौष्टिक होता है. तो चलिए आपको बताते हैं खजूर से बने सेहतमंद लड्डू बनाने की रेसिपी. 

  1. खजूर लड्डू बनाने के लिए आपको चाहिए मखाना और अपने पसंदीदा ड्राई फ्रूट्स. 
  2. सबसे पहले खजूर की गुठलियां निकाल कर उसका पेस्ट बना लें. 
  3. एक पैन में घी गर्म करें और उसमें सभी मेवों को डालकर अच्छे से भून लें. 
  4. सभी मेवों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. 
  5. फिर एक पैन में घी डालकर खजूर का पेस्ट डालें और फिर सारें मेवों को मिक्स कर दें. फिर इनको हाथों की मदद से शेप दें. आपकी टेस्टी और सेहतमंद लड्डू बनकर तैयार हैं. 
  6. डीटेल में खजूर के लड्डू की रेसिपी जानने के लिए यहां क्लिक करें. 

  7.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को पसंद हैं दिल्ली के फेमस व्यंजन, यहां जानें लिस्ट में कौन-कौन नाम शामिल
Ramadan 2023 Wishes: इन खास तरीकों से दें अपनों को रमदान की मुबारकबाद, सहरी के लिए भेंजे ये स्पेशल डिश
Dussehra 2024: इस दिन मनाया जाएगा दशहरा, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पकवान के बारे में
Next Article
Dussehra 2024: इस दिन मनाया जाएगा दशहरा, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और पकवान के बारे में
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com