विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2023

Ramadan 2023 Date in India: भारत में कब दिखेगा चांद, पहली सहरी में बनाएं ये स्पेशल शरबत, यहां देखे रेसिपी

Ramadan 2023 Date and Special Recipe: भारत में रमजान कब से शुरू है इस बात को लेकर अभी तक कंफ्यूजन बना हुआ है.चांद को देखने के बाद ही इस पाक महीने की शुरूआत होती है और उसके अगले दिन से रोजा रखते हैं.

Ramadan 2023 Date in India: भारत में कब दिखेगा चांद, पहली सहरी में बनाएं ये स्पेशल शरबत, यहां देखे रेसिपी
भारत में कब दिखेगा रमजान का चांद.

Ramadan 2023 Date India: मुस्लिम समुदाय के पाक महीने रनजान को बहुत ही पाक यानि पवित्र माना जाता है, इस पूरे महीने लोग रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. रोजे में सहरी के बाद पूरा दिन कुछ खाया पिया नहीं जाता है. इसके साथ ही शाम की इफ्तारी के बाद खाना खाया जाता है. पूरे दिन बिना खाना और पानी के रहना बेहद कठिन होता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी सहरी के समय क्या खाते हैं इस बात पर विशेष ध्यान दें खासतौर से जिस दिन आप पहला रोजा रखते हैं. आपको ऐसी चीजों का सेवन सहरी के समय करना चाहिए जिससे आपको पूरे दिन एनर्जी मिले. 

भारत में रमजान कब है ( Ramadan 2023 Date in India):

0cuv8rp8

भारत में रमजान कब से शुरू है इस बात को लेकर अभी तक कंफ्यूजन बना हुआ है.चांद को देखने के बाद ही इस पाक महीने की शुरूआत होती है और उसके अगले दिन से रोजा रखते हैं. पहले यह तारीख 22 मार्च थी लेकिन चांद ना दिखने की वजह से रोजा नहीं रखा गया. अगर 22 मार्च को चांद दिखता है तो 23 मार्च को पहला रोजा रखा जाएगा. सबसे अच्छी बात यह है कि 23 मार्च को जुमा है पाक महीने की शुरूआत पाक दिन से होगी इसलिए यह खास है. 

Ramadan 2023: कब से शुरू हो रहे हैं रमजान, जानेंं इसका महत्व और इफ्तार में क्या बनाएं खास पकवान

पहले रोजे की शुरूआत करें इस खास शर्बत के साथ ( Ramadan Special Recipe):

voft28e4

मोहब्बत का शर्बत इसका नाम तो आपने खूब सुना होगा. दूध आर तरबूज के साथ बनाया या शर्बत बहुत टेस्टी और सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें दूध और तरबूज दोनों के पोषक तत्व होते है. ऐसे में सुबह इसका सेवन फायदेमंद हो सकता है. इसे बनाना बेहद आसान है और इसे बनाने में बहुत कम समय लगता है. आइए जानते हैं मोहब्बत शर्बत की आसान रेसिपी.

मोहब्बत के शरबत के लिए सामग्री  ( Mohabbat Sharbat Ingredients):

  • ठंडा दूध - 2 गिलास 
  • शक्कर ( पिसी हुई)  - स्वादानुसार 
  • रूहफ्ज़ा - 3 चम्मच
  • तरबूज- 1 कप 
  • बर्फ - 3-4 क्यूबस
मोहब्बत के शरबत की रेसिपी ( Mohabbat Ka Sharbat Recipe):

शर्बत को बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में दूध लें. फिर उसमें शक्कर डालें और मिक्स करें. इसके बाद इसमें रूहफ्ज़ा और तरबूज के छोटे टुकड़ें डाल कर मिला दें. आखिर में बर्फ के टुकड़े डालें और ठंडा-ठंडा शरबत पिएं. 
आप इसे बनाकर फ्रिज में भी रख सकते हैं और सुबह उठकर इसको पी लें. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com