
Best Skin Care Tips: स्किन को चमकाने के लिए मार्केट में हर तरह के प्रोडक्ट मौजूद हैं जो दावा करते हैं कि स्किन को बेदाग और ग्लोइंग बना देंगे. स्किन को नेचुरल तरीके से हेल्दी (Natural Ways To Get Healthy Skin) बनाया जा सकता है. आलू स्किन के लिए (Potato For Skin) काफी फायदेमंद माना जाता है. आपके मन भी कभी अपनी स्किन को लेकर ख्याल आया है कि कहीं ये प्रोड्क्ट्स त्वचा पर बुरा असर तो नहीं डालेंगे. कोस्मैटिक्स का ज्यादा प्रयोग भी स्किन को नुकसान पहुचा सकता है. हेल्दी और ग्लोइंग स्किन (Healthy And Glowing Skin) किसको पसंद नहीं है. सभी खुद को खूबसूरत बनाने चाहते हैं क्या आपको पता है हमारे किचन में ही हमारी खूबसूरती का राज छिपा हुआ है. जी हां सभी केघर में आसानी मिलने वाला आलू त्वचा के लिए काफी फायदेमंद हो सकता है. यह बात आपको भी पता होगी प्राकृतिक चीज हमेशा ही फायदेमंद होती हैं. अगर आपकी स्किन भी डल और बेजान हो गई हो गई तो इस स्किन के लिए घरेलू नुस्खे (Home Remedies For Skin) को जरूर आजमाएं. आलू को आप नेचुरल स्किन केयर रुटीन (Natural Skin Care Routine) में शामिल कर सकते हैं. आलू का स्वाद खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उससे कई ज्यादा इसके फायदे होते हैं. आलू को चेहरे से दाग धब्बे हटाने के लिए इस्तेमाल किया जाता रहा है, लेकिन क्या आप इसके स्किन को बेहतर बनाने के और फायदों के बारे में जानते हैं नहीं तो पढ़िए यहां.
Weight Loss: नींबू कॉफी से करें दिन की शुरुआत, तेजी से घटेगा शरीर का एक्स्ट्रा फैट और पेट की चर्बी!
नेचुरल स्किन केयर रुटीन के लिए कमाल है आलू | Potatoes Are Great For Natural Skin Care Routine
1. आलू स्किन को चमकाने में फायदेमंद होता है. अगर आप कुछ दिनों तक हर रोज़ सोने स पहले चेहरा धोकर आलू का रस लगाएं और जल्दी और बेहतर रिजल्ट के लिए इसमें कच्चा दूध मिला सकते हैं.
2. ज्यादातर लोगों की स्किन ऑयली होती है ऐसे में आलू लाभदायक हो सकता है. अगर आपकी भी त्वचा ऑयली है, तो आलू का रस और मुल्तानी मिट्टी का पैक स्किन को सुंदर बना सकता है.

3. आलू सिर्फ सब्जी बनाने के लिए ही नहीं चेहरे की झुर्रियों को भी ठीक कर सकता है. इसके लिए आपको करना यह है कि आलू का रस निकाल कर इसमें ग्लिसरीन और कच्चा दूध मिलाना है.
4. चेहरे पर डार्क सर्कल हो जाएं तो चेहरा भद्दा लगने लगता है. डार्क सर्कल चेहरे की रौनक ही बिगाड़ देते हैं. डार्क सर्कल्स के लिए आलू के टुकड़े लें और इसे मोटे-मोटे टुकड़ों में काट लें. इसे 5 मिनट तक आखों पर रखें. रिजल्ट आपके सामने होगा.
5. आलू चेहरे के दाग धब्बों को हटाने में भी कारगर हो सकता है. इसके लिए आलू को रोजाना स्किन पर रगड़ें और हफ्तेभर में इसका आपको फायदा दिखने लग सकता है.
फूड की और खबरों के लिए जुड़े रहिए
तरबूज काटने के सबसे आसान तरीके का वीडियो हुआ वायरल, 37 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा गया Viral Video
फ्रूट स्टॉल से गिरे फल तो हाथी ने नहीं छोड़ा मौका, हाथी के फल चुराने का Virla Video इंटरनेट पर छाया!
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं