नाश्ता दिन का सबसे जरूरी मील होता है. इसलिए कहा जाता है कि सुबह का नाश्ता राजा की तरह करना चाहिए. क्योंकि यह आपके शरीर को पूरे दिन के लिए एनर्जी देता है, यही कारण है कि इसे अच्छा और स्वस्थ होना चाहिए. जब नाश्ता स्वादिष्ट होता है तो आपका पूरा दिन खुशनुमा हो जाता है. जैसा की हम सब जानते हैं कि इंडिया में सुबह के नाश्ते के लिए बहुत सारे ऑप्शन्स होते हैं. केरल की इडली और बंगाल की टेस्टी घुघनी से लेकर आगरा की गलियों में परोसी जाने वाली कुरकुरी बेड़ई तक, ऐसा बहुत कुछ है जिसे आप सुबह उठते ही खा सकते हैं. लेकिन अगर हम आपसे पूछें कि इनमें से सबसे अच्छा नाश्ता कौन सा है, तो इस पर बहस शुरू हो सकती है. और ठीक ऐसा ही एक ट्विटर यूजर ने किया जब उसने दावा किया कि पोहा-जलेबी "सबसे अच्छा नाश्ता" है.
एक यूजर ने एक फोटो शेयर की जिसमें एक प्लेट में पोहा उस पर कुछ कटे हुए प्याज, सेव और स्वादिष्ट जलेबियां रखी हुई थीं. उसने फोटो को पोस्ट करते हुए लिखा, " सॉरी साउथ इंडिया, यह सबसे अच्छा नाश्ता है".
दिशा पटानी ने हाथी के लिए बनाई स्पेशल स्मूदी, जानवरों के लिए प्यार देख लोग हुए खुश
Sorry south India, this is the best breakfast pic.twitter.com/f4lCH5kIrU
— Gabbar (@GabbbarSingh) June 7, 2023
देखते ही देखते ये पोस्ट ने वायरल हो गया और लोगों के इस पर जमकर कमेंट भी आए. जहां कुछ लोग इस बात से सहमत थे लेकिन कुछ यूजर्स को ये बात हजम नहीं हुई.
एक शख्स ने कमेंट में लिखा,'वीकडे पर पोहा - वीकेंड पर डोसा.'
Shraddha Kapoor का फिटनेस सीक्रेट आया सामने हर सुबह ये हेल्दी ड्रिंक पीकर करती हैं अपने दिन की शुरुआत
Poha on weekdays - Dosa on weekends
— शैली धर (decodingmyroots.com) (@MonaADhar) June 7, 2023
☺️☺️☺️☺️
एक दूसरे यूजर ने लिखा, “नहीं. साउथ इंडियन ब्रेकफास्ट सबसे अच्छा !! हमेशा !! महाराष्ट्रीयन होने के नाते भी मैं हफ्ते में एक बार से ज्यादा पोहा नहीं खाऊंगी”.
Nope. South Indian breakfast is best !! Always !! As maharashtrian too I wont hv poha more than once a week
— Vishal विशाल ???????? (@vishalkmumbai) June 7, 2023
एक यूजर ने सजेस्ट किया, "नार्थ आओ और बटर परांठा खाओ".
Come to north have butter parantha ????
— Nitin jain(Sachinsuperfan) (@NitinSachinist) June 7, 2023
एक यूजर ने कमेंट में लिखा, पोहा और जलेबी, “ इडली, वाड़ा, सांभर, पोंगल, डोसा, चटनी से कही ज्यादा हेल्दी है.”
correct...much healthier than Idli, vada, sambhar, pongal, dosa, chatni.
— Subramoney.com (@pvsubramanyam) June 8, 2023
fully agree.
एक कमेंट में लिखा था, “हाँ, पोहा एकदम सही है.”
Yes... #Pohe is perfect.
— Amit Paranjape (@aparanjape) June 7, 2023
एक यूजर ने कमेंट कर के कहा, “कचौड़ी जलेबी और आलू सब्जी प्यार है”.
Kachori jalebi and Aloo sabji is❤️ pic.twitter.com/b0mhqG9s1q
— The mood doctor (@Chulbulpanda420) June 7, 2023
मध्य प्रदेश में पोहा-जलेबी एक लोकप्रिय नाश्ता है, हालाँकि, आज के समय में भारत के अलग-अलग हिस्सों में इसे लोग पसंद करते हैं और खाते हैं. मसालेदार पोहा को जब रसीली जलेबियों के साथ खाया जाता है, तो एक अलग ही सुख मिलता है.
बूंदी लड्डू रेसिपी | Boondi Ladoo Recipe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं