
- क्या खास है एक्टर पंकज त्रिपाठी की मसाला चाय में?
- एक्टर पंकज त्रिपाठी ने शेयर किया मसाला चाय का सीक्रेट.
- यहां देखें पोस्ट.
Pankaj Tripathi revealed Masala Chai Secrets: अगर आप चाय लवर्स हैं तो आपको पता होगा कि सुबह की चाय पीने का मजा ही अलग होता है. इस बात से एक्टर पंकज त्रिपाठी हमसे सहमत हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्त्री 2 एक्टर खुद ही चाय बनाना पसंद करते हैं? पिछले साल एक ओटीटी प्लेटफॉर्म पर शो मोस्टली सेन के लिए प्राजक्ता कोली के साथ एक पुराने इंटरव्यू में, पंकज त्रिपाठी ने खुलासा किया कि मसाला चाय यानि मसालेदार चाय का उनका वर्जन "स्पेशल" है. उनकी मसाला चाय बनाने में इस्तेमाल होने वाली सीक्रेट सामग्री तेज पत्ता है. हां, आपने इसे सही पढ़ा है. पंकज त्रिपाठी ने कहा, “हमारी चाय, खास चाय है. मसाला चाय बोल के होटल ओ को क्या मिलता है मुझे नहीं मालूम. तो मैं अपनी मसाला चाय जैसा बनाता हूं वैसा बनाऊंगा.
ये भी पढ़ें: कंटेंट क्रिएटर ने फ्री में इक्कठा किया इतने किलो कैचप, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
प्राजक्ता कोली ने चाय में तेजपत्ता मिलाने पर हैरानी जताते हुए कहा, “तेज पत्ता भी डालते हैं? मैंने पहले कभी तेज पत्ते वाली चाय नहीं पी है. इस पर पंकज त्रिपाठी ने कहा कि इसका स्वाद वाकई बहुत अच्छा है. लेकिन इतना ही नहीं. एक्टर पोहा की एक प्लेट के साथ अपनी स्पेशल मसाला चाय पसंद करते हैं. “मुझे पोहा पसंद है. खाने के शौकीन ने कबूल किया. हम केवल कल्पना ही कर सकते हैं कि यह स्वादिष्ट ब्रेकफास्ट कॉम्बो कितना संतुष्टिदायक होगा.
इससे पहले, पंकज त्रिपाठी ने एक सरप्राइजिंग रिवेलेशन किया था, वह पूरे एक साल तक खिचड़ी खाकर जीवित रहे. एक्टर मेन्यू प्लीज शो में फैंस के साथ रेसिपी शेयर करने के लिए भी काफी उदार थे. पंकज त्रिपाठी ने सबसे पहले प्रेशर कुकर में तेजपत्ता, कसा हुआ अदरक और कटी हुई मिर्च डालने से पहले उसमें थोड़ा सा घी डाला. इसके बाद बेस के लिए मूंग दाल यानी दाल डाली. व्यक्तिगत रुचि के लिए, उन्होंने किसी और के द्वारा नहीं बल्कि अपनी पत्नी के हाथ से तैयार गरम मसाला छिड़का. नमक डालने के बाद उन्होंने प्रेशर कुकर का ढक्कन ढक दिया और खिचड़ी पकने दी. लास्ट में हमें रोमांचित कर दिया.
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं