विज्ञापन
This Article is From Sep 21, 2022

October 2022 Vrat And Festivals: दशहरा, दिवाली से लेकर छठ तक, अक्टूबर में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट यहां देखें

October 2022 Vrat And Festivals List: अक्टूबर का महीना व्रत और त्योहारों से भरा पड़ा है. इस महीने नवरात्रि दुर्गाष्टमी व्रत से लेकर दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं.

October 2022 Vrat And Festivals: दशहरा, दिवाली से लेकर छठ तक, अक्टूबर में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट यहां देखें
Indian Festivals In October: अक्टूबर में दशहरा, करवा चौथ, दिवाली और छठ का पर्व मनाया जाएगा.

October 2022 Vrat And Festivals List: अक्टूबर का महीना व्रत और त्योहारों से भरा पड़ा है. इस महीने नवरात्रि दुर्गाष्टमी व्रत से लेकर दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं. आपको बता दें कि नौ दिनों तक चलने वाले नवरात्रि की शुरूआत 26 सितंबर से होकर 4 अक्टूबर मंगलवार तक है. फिर दशहरा, करवा चौथ, दिवाली और छठ का पर्व मनाया जाएगा. यानि ये सारे त्योहार अक्टूबर के माह में ही पड़ रहे हैं. वैसे देखा जाए तो त्योहारों की शुरूआत अगस्त के महीने से ही हो जाती है. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं अक्टूबर में पड़ने वाले त्योहारों के बारे में. 

अक्टूबर महीने में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट- October 2022 Vrat And Festivals List:

1. दुर्गाष्टमी व्रत-

दुर्गाष्टमी व्रत 03 अक्टूबर सोमवार के दिन रखा जाएगा. इस दिन मां दुर्गा के आठवें रूप की पूजा की जाती है. आप इस दिन माता को भोग में खीर का भोग लगा सकते हैं. पूरी रेसिपी यहां देखें. 

Navratri Vrat Recipe: नवरात्रि व्रत में साबूदाने से बनाएं ये 4 स्वादिष्ट रेसिपीज

pe78kao8

2. दुर्गानवमी व्रत-

दुर्गानवमी व्रत 04 अक्टूबर मंगलवार को रखा जाता है. इस दिन नवरात्रि व्रत का समापन होता है. कई जगह पर इस दिन कन्या पूजन किया जाता है. आप कन्याओं के लिए हलवा पूरी बना सकते हैं. पूरी रेसिपी यहां देखें.

3. दशहरा-

दशहरा 05 अक्टूबर बुधवार के दिन देश भर में मनाया जाएगा. बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न इस दिन मनाया जाता है. आप दशहरे को सेलिब्रेट करने के लिए इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं.

4. करवा चौथ-

करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर को रखा जाएगा. इस व्रत को निर्जला रखा जाता है. पति की लंबी आयु के लिए इस व्रत को किया जाता है. सुबह से लेकर शाम तक इस व्रत को किया जाता है फिर शाम में चांद को देखने के बाद व्रत खोला जाता है. करवा चौथ पर आप इस डिश को तैयार कर सकते हैं. 

Karwa Chauth 2022: करवा चौथ व्रत के पहले और व्रत के बाद क्या खाएं और क्या नहीं, यहां जानें व्रत नियम

5. धनतेरस-

धनतेरस 23 अक्टूबर रविवार के दिन धन त्रयोदशी मनाया जाएगा. इसे धन्वन्तरि जयन्ती भी कहा जाता है. इस दिन को सेलिब्रेट किया जाता है. हिंदू धर्म में धनतेरस पर धन के राजा कुबेर और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है. इस दिन आप इस रेसिपी को बना सकते हैं.  

6. दीपावली-

दीपावली का महापर्व 24 अक्टूबर सोमवार के दिन मनाया जाएगा. देश भर में इस दिन को धूम-धाम से मनाया जाता है. चारों तरफ चगमगाती रोशनी देखने ही लायक होती है. आप दिपावली को सेलिब्रेट करने के लिए इस डिश को बना सकते हैं.

7. गोवर्धन पूजा-

गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर बुधवार को है. इसे अन्नकूट के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन अन्नकूट भगवान को भोग में कई तरह के अन्य से तैयार चीजें चढ़ाई जाती हैं.

8. भाई दूज- 

भाई दूज का पर्व 27 अक्टूबर गुरूवार को देश भर में मनाया जाएगा. इस दिन को भाई बहन के प्यार के पर्व के रूप में मनाया जाता है. भाईदूज पर आप अपने भाई या बहन के लिए इस रेसिपी को बना सकते हैं.

9. छठ-

छठ का महापर्व 30 अक्टूबर रविवार को देश भर में सेलिब्रेट किया जाएगा. इसे सूर्य षष्ठी व्रत के रूप में भी जाना जाता है. छठ का व्रत तीन दिन तक चलता है. इसे निजर्ला रखा जाता है. और आखिर दिन सूर्य को अर्घ देकर व्रत पूरा किया जाता है. छठ पर आप इस डिश को बना सकते हैं.   

Navratri 2022: क्यों नहीं खाते नवरात्रि व्रत में लहसुन प्याज, यहां जानें कारण

अन्य व्रत त्योहार लिस्ट- Other Vrat Festival List:

06 अक्टूबर . गुरूवार - पापांकुशा एकादशी व्रत सबका

07 अक्टूबर . शुक्रवार - प्रदोष व्रत.

09 अक्टूबर . रविवार - स्नान - दान - व्रतादि की आश्विनी पूर्णिमा. शरद पूर्णिमा.

11 अक्टूबर . मंगलवार - अशून्य शयन द्वितीया व्रत.

13 अक्टूबर . गुरूवार - संकष्टी श्री गणेश चतुर्थी व्रत.

15 अक्टूबर . शनिवार - स्कन्द षष्ठी व्रत.

17 अक्टूबर . सोमवार - अहोई अष्टमी व्रत.

21 अक्टूबर . शुक्रवार - रम्भा एकादशी व्रत सबका.

25 अक्टूबर . मंगलवार - स्नान - दान - श्राद्धादि की अमावस्या.

28 अक्टूबर . शुक्रवार - श्री गणेश चतुर्थी व्रत.

29 अक्टूबर . शनिवार - सौभाग्य पंचमी व्रत.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com