अक्टूबर का पूरा महीना अपने साथ ढेर सारे व्रत और त्योहार लेकर आ रहा है. धार्मिक दृष्टिकोण से अक्टूबर का पूरा महीना बहुत ही खास माना जाता है. अक्टूबर महीने की शुरुआत दुर्गा अष्टमी और नवमी से होगी तो वहीं साल के सबसे बड़े त्योहार दशहरा और दिवाली भी इसी महीने मनाए जाएंगे. अक्टूबर के महीने में ही सुहागिनें अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी. इसी के साथ अक्टूबर में धनतेरस और भाई दूज का त्योहार भी धूम धाम से मनाया जाएगा. तो चलिए जानते हैं अक्टूबर 2022 में आने वाले त्योहारों की पूरी लिस्ट. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि कब पड़ रहे हैं ये त्योहार और इन त्योहारों पर कौन से व्यंजन बनाने और खाने की है परंपरा.
व्रत त्यौहार तारीख, शुभ मुहूर्त और व्यंजन लिस्ट-
1. शारदीय नवरात्रि, महा अष्टमी (कन्या पूजन)-3 अक्टूबर 2022, (सोमवार)
शुभ मुहूर्त :अष्टमी की तिथि 2 अक्टूबर 2022 शाम 6 बजकर 47 मिनट से शुरू होकर 3 अक्टूबर 2022 शाम 4 बजकर 37 मिनट तक रहेगी.
इस दिन खाए जाने वाले व्यंजन: नवरात्र की महा अष्टमी के दिन कन्या पूजन किया जाता है. इस दिन माता रानी को हलवा पूरी और सब्जी का भोग लगाया जाता है. जो लोग व्रत है वह इस दिन साबूदाना की खीर बनाकर माता रानी को चढ़ा सकते हैं और उसी का प्रसाद ले सकते हैं.
2. महानवमी नवरात्रि व्रत पारण- 4 अक्टूबर दिन मंगलवार
शुभ मुहूर्त : नवमी का पर्व 3 अक्टूबर को शाम 4 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर 4 अक्टूबर को 2 बजकर 25 मिनट तक रहेगा.
इस दिन खाए जाने वाले व्यंजन: महा नवमी के दिन आप माता रानी को नारियल के लड्डू का भोग लगा सकते हैं. इस दिन नारियल के लड्डू खाना शुभ माना जाता है.
इसके अलावा खीर बनाकर भोग लगाएं और उसे प्रसाद के रूप में भी ग्रहण कर सकते हैं.
3. दशहरा, विजयादशमी -5 अक्टूबर बुधवार
शुभ मुहूर्त :दशहरा 4 अक्टूबर 2022 को दोपहर 2:21 बजे से शुरू होकर 5 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे तक रहेगा.
इस दिन खाए जाने वाले व्यंजन : दशहरे पर पान खाने की बड़ी पुरानी परंपरा है. यही वजह है कि इस दिन कई लोग पान जरूर खाते हैं. दशहरे के दिन जलेबी खाने का भी चलन है.
4. करवा चौथ-13 अक्टूबर 2022
शुभ मुहूर्त : चतुर्थी तिथि 13 अक्टूबर 2022 की मध्य रात्रि 01.59 से शुरू होगी और 14 अक्टूबर 2022 की सुबह 03.08 पर समाप्त होगी.
Navratri Bhog Recipes: नवरात्रि व्रत के दौरान मां दुर्गा को लगाएं इन खास चीजों का भोग
इस दिन खाए जाने वाले व्यंजन : करवा चौथ के व्रत से पहले सूर्योदय के वक्त सरगी की खाने की परंपरा है. सरगी की थाली में दूध से बनी खीर या मिठाई, नारियल पानी, फल और दही खाया जाता है.
5. धनतेरस -22 अक्टूबर शनिवार
शुभ मुहूर्त : 23 अक्टूबर की शाम 5 बजकर 44 मिनट से शुरू होकर 06 बजकर 5 बजे तक होगा.
इस दिन खाए जाने वाले व्यंजन : धनतेरस के दिन आटे का हलवा, बूंदी के लड्डू, पंचामृत और गुड़ की खीर खाना शुभ माना जाता है.
6. दीपावली और नरक चतुर्दशी -24 अक्टूबर सोमवार
शुभ मुहूर्त : 24 अक्टूबर को अमावस्या तिथि आरंभ 06:03 बजे से होगा और समापन 02:44 बजे होगा। लक्ष्मी पूजा के लिए शुभ मुहूर्त शाम 6:54 से रात्रि 08:16 तक रहेगा.
इस दिन खाए जाने वाले व्यंजन:
दीपावली के दिन खीर का भोग लगाना शुभ माना जाता है. मां लक्ष्मी को मखाना बेहद पसंद है, इसलिए इस दिन मखाने की खीर बनाई जाती है.
7. भाई दूज-26 अक्टूबर बुधवार
शुभ मुहूर्त :भाई दूज पर टीका लगाने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1:10 बजे शुरू होकर 3:22 बजे तक रहेगा.
इस दिन खाए जाने वाले व्यंजन: भाई दूज के दिन भाइयों को चावल जरूर खिलाना चाहिए. इस दिन चावल खाने का विशेष महत्व है. आप चाहें तो चावल की वेज बिरियानी या पुलाव भी बना सकती हैं.
8. छठ पूजा-30 अक्टूबर 2022
शुभ मुहूर्त :कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि प्रारंभ: 30 अक्टूबर 2022, सुबह 05:49
कार्तिक शुक्ल षष्ठी तिथि समाप्त: 31 अक्टूबर 2022, सुबह 03:27
सूर्यास्त का समय: सायं 5:37 पर
इस दिन खाए जाने वाले व्यंजन : छठ पर माताएं अपने बच्चों के लिए 36 घंटे का निर्जला व्रत रखती हैं और फिर गुड़ की खीर बनाकर अपना यह निर्जला व्रत खोलती हैं. इस इस दिन गुड़ की खीर खाना अच्छा होता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं