विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2022

श्रद्धा कपूर ने. इस महाराष्ट्रियन स्नैक के लिए दिखाया अपना प्यार, यहां देखें तस्वीर

क्या आपको मालूम है कि श्रद्धा कपूर को भी यह स्वादिष्ट नमकीन ट्रीट बहुत पसंद है और हमारे पास इसका सबूत है.

श्रद्धा कपूर ने. इस महाराष्ट्रियन स्नैक के लिए दिखाया अपना प्यार, यहां देखें तस्वीर

वड़ा पाव के लिए महाराष्ट्रियन का जो प्यार हैं, उसे किसी परिचय की जरूरत नहीं है.  गर्म और नरम पाव के बीच में क्रिस्पी आलू बोंडा के साथ मसालेदार और नमकीन मूंगफली और पुदीने की चटनी इस लोकप्रिय स्नैक को सबसे फेवरेट भारतीय स्नैक्स में से एक बनाते है. जब भी हम वड़ा पाव से भरी थाली देखते हैं, तो हम अपने आप को रोक नहीं पाते हैं और एक्साइटिड हो जाते हैं! क्या आपको मालूम है कि श्रद्धा कपूर को भी यह स्वादिष्ट नमकीन ट्रीट बहुत पसंद है और हमारे पास इसका सबूत है. हाल ही में श्रद्धा कपूर ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की जिसमें वह वड़ा पाव की थाली का मजा ले रही हैं. हां आप एकदम सही पढ़ा! श्रद्धा कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के कैप्शन में लिखा, ‘शेयर नहीं, सिर्फ दिखावा' यहां देखेंः

Egg Biryani Recipe: बिना किसी झंझट के कैसे मिनटो में बनाएं स्वादिष्ट अंडा बिरयानी

कितना स्वादिष्ट लगता है ना! देखते ही आपके मुंह में पानी आने लगा न, तो चलिए अब और समय बर्बाद नहीं करते हैं और जल्दी से किचन में जाए और अपनी बेहतरीन शाम के लिए वड़ा पाव बनाने की कोशिश करते हैं. और हमेशा की तरह, हमारे पास आपके लिए एकदम परफेक्ट रेसिपी है. यहां क्लिक करें. कुछ अनोखी वड़ा पाव रेसिपीज के लिए, यहां क्लिक करें.

21307sl
अगर आप श्रद्धा कपूर को इंस्टाग्राम पर फॉलो कर रहे हैं, तो आपको पता होगा कि वह एक हार्डकोर फूडी हैं! 74.6 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. श्रद्धा कपूर हमेशा अपने फैन्स और फॉलोअर्स को अपने सभी फूड एंडवेचर को शेयर करती हैं. कुछ दिनों पहले, श्रद्धा कपूर ने केले के पत्ते पर पारंपरिक गणेश चतुर्थी. स्पेशल का फीस्ट का लुत्फ भी लिया था. उनका इंस्टाग्राम पेज फूड स्टोरिज और फूड रिलेटिड तस्वीरों से भरा हुआ है.

जैसाकि श्रद्धा कपूर अपने फूड एंडवेचर के बारे में शेयर करती रहती हैं, आपको क्या लगता है कि वह आगे क्या खाएंगी, नीचे कमेंट करके हमें बताएं!

हेल्दी और टेस्टी ब्रेकफास्ट के लिए आज ही आजमाएं यह मसाला वेज दलिया खिचड़ी- Video Inside

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com