विज्ञापन
This Article is From Jun 22, 2021

Neena Gupta Breakfast: नीना गुप्ता का टेस्टी ब्रेकफास्ट मील जो हमें हेल्दी फूड गोल दे रहा है, देखें तस्वीर

Neena Gupta Healthy Breakfast: जैसे ही हम जागते हैं, हम अपने डेली कामों में लग जाते हैं. चाहे वह घर की सफाई हो या वर्क मीटिंग के लिए तैयार होना. अनंत चीजें हैं जो हमें सुबह व्यस्त रख सकती हैं.

Neena Gupta Breakfast: नीना गुप्ता का टेस्टी ब्रेकफास्ट मील जो हमें हेल्दी फूड गोल दे रहा है, देखें तस्वीर
Neena Gupta Breakfast: नीना गुप्ता ने हमें अपने हेल्दी ब्रेकफास्ट की एक झलक दिखाई.

Neena Gupta Healthy Breakfast:  जैसे ही हम जागते हैं, हम अपने डेली कामों में लग जाते हैं. चाहे वह घर की सफाई हो या वर्क मीटिंग के लिए तैयार होना. अनंत चीजें हैं जो हमें सुबह व्यस्त रख सकती हैं. और जब ऐसा होता है, तो हम में से ज्यादातर लोग ब्रेकफास्ट करना छोड़ देते हैं. ब्रेकफास्ट दिन का सबसे महत्वपूर्ण मील माना जाता है, फिर भी हम में से कुछ लोग सिर्फ एक कप कॉफी या चाय बनाते हैं और इसे रोटी के साथ लेते हैं. ब्रेकफास्ट का केवल एक हिस्सा लेने से हमें दिन के लिए आवश्यक पोषण प्राप्त करने में मदद नहीं मिल सकती है. यदि आपके पास नियमित पोहा और उपमा को छोड़कर ब्रेकफास्ट में क्या पकाना है, इस पर विचार नहीं कर पा रहे हैं, तो बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता के पास क्या है, इस पर एक नज़र डालें और हमें यकीन है कि उनका टेस्टी मील आपको भूखा बना देगा!

हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए नीना गुप्ता ने हमें अपने हेल्दी ब्रेकफास्ट की एक झलक दिखाई. अपनी स्टरी में, उन्होंने "चावल और सब्जी चीला" लिखा. उनके चीला में नारियल की चटनी के साथ सब्जियां भरी हुई थी. जरा देखो तोः

kkpg5uj

Neena Gupta: एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने बनाया दिल्ली स्टाइल टेस्टी दही भल्ला-पापड़ी चाट

चीला पकाने में सबसे आसान और टेस्टी डिश में से एक है. इसे बनाने में मुश्किल से 10 मिनट का समय लगता है. इससे पहले आपने बेसन का चीला, मूंग दाल का चीला, कुट्टू के आटे का चीला या सूजी का चीला तो खाया ही होगा, लेकिन अगर चावल का चीला आपके लिए नया है, तो यहां है रेसिपी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com