Mother's Day Special: मां के लिए कुछ भी कहना शब्दों में काफी नहीं है.
खास बातें
- हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है.
- मदर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी.
- इस केक रेसिपी के साथ मदर्स डे को बनाएं खास
Mother's Day Special Recipe: हर साल मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल मदर्स डे 9 मई को मनाया जाएगा. मां और बच्चों का रिश्ता इस दुनिया का सबसे प्यारा रिश्ता माना जाता है. कहा भी जाता है कि एक मां का ही प्यारा ऐसा होता है जो बिना किसी शर्त और उम्मीद के होता है. मां के लिए कुछ भी कहना शब्दों में काफी नहीं है, दुनिया की किसी भी चीज के सामने मां का प्यार सबसे ऊपर है. मां से प्यार करने के लिए एक दिन कापी नहीं है. लेकिन फिर भी साल भर में एक बार मदर्स डे के रूप में मनाया जाता है. मदर्स डे मनाने की शुरुआत अमेरिका से हुई थी. अमेरिकन एक्टिविस्ट एना जार्विस अपनी मां से बहुत प्यार करती थीं. उन्होंने न कभी शादी की और न कोई बच्चा पाला. मां की मौत होने के बाद प्यार जताने के लिए उन्होंने इस दिन की शुरुआत की. 9 मई 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक लॉ पास किया था जिसमें लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाएगा. इसके बाद से ही मदर्स डे अमेरिका, भारत और कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाने लगा.
मदर्स डे स्पेशल होल व्हीट केक रेसिपीः