Moong Dal Water: दाल को प्रोटीन का सबसे अच्छा सोर्स माना जाता है. अगर आप रोजाना मूंग दाल का पानी पीते हैं, तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. अगर आप वेजिटेरियन हैं और प्रोटीन की पूर्ति करना चाहते हैं तो मूंग दाल का पानी पी सकते हैं. क्योंकि इसमें प्रोटीन, के अलावा फाइबर आयरन, पोटैशियम, मैग्नीशियम, फोलेट, विटामिन B9 और अन्य बी-कॉम्प्लेक्स, विटामिन B1, विटामिन B2, विटामिन B3, विटामिन B5, विटामिन B6 जैसे तमाम गुण पाए जाते हैं, जो शरीर को कई लाभ पहुंचा सकते हैं.
मूंग दाल का पानी पीने के फायदे- (Moong Dal Ka Pani Pine Ke Fayde)
1. पाचन-
अगर आपको कब्ज, अपच की समस्या है तो आप मूंग के दाल का पानी पी सकते हैं. इसमें मौजूद गुण पेट को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- रोजाना 15 दिन तक पालक के जूस में मिलाकर पी लें ये 1 चीज, फिर जो होगा आप सोच भी नहीं सकते

2. डायबिटीज-
मूंग दाल का ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है, जो ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मददगार है. डायबिटीज आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है.
3. मोटापा-
अगर आप वजन को कम करना चाहते हैं, तो डाइट में मूंग की दाल के पानी को शामिल कर सकते हैं. क्योंकि इसमें मौजूद गुण पेट को लंबे समय तक भरा रखने अधिक खाने से बचाने और वजन को कम करने में मददगार है.
4. इम्यूनिटी-
जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है उनके लिए मूंग दाल का पानी पीना फायदेमंद साबित हो सकता है.
5. हाइड्रेट-
शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए आप मूंग दाल का पानी पी सकते हैं. अगर आप सर्दियों में पानी का ज्यादा सेवन नहीं करते हैं तो मूंग दाल पानी अच्छा ऑप्शन है.
6. याददाश्त-
बच्चों की याददाश्त को तेज करने के लिए आप उन्हें मूंग दाल का पानी पिला सकते हैं.
एनेस्थीसिया कैसे सुन्न कर देता है शरीर? क्यों लोग डरते हैं इससे, जानिए इससे जुड़े मिथ्स और फैक्ट्स...
(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं